उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में काफिले की कई गाड़ियां छतिग्रस्त हुई हैं. एक्सीडेंट प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर के करिहा बाजार के पास हुआ है.
मंत्री को चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में मंत्री को मामूली चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डीएम और एसपी भी मेडकल कॉलेज पहुंच गये हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री संजय निषाद अपने काफिले के साथ प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर इलाके से कहीं जा रहे थे. इस दौरान ही उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया.
बता दें कि संजय निषाद योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वे 2021 से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने 2016 में निषाद पार्टी की स्थापना की और उसके अध्यक्ष हैं. संजय निषाद का जन्म 7 जून 1965 को गोरखपुर के चौमुखा में एक निषाद परिवार में हुआ था. उन्होंने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी का कोर्स किया. संयज इस कोर्स को चिकित्सा के रूप में मान्यता दिलाने के लिए संघर्ष शुरू किया और 2002 में पूर्वांचल मेडिकल इलेक्ट्रो होम्योपैथी एसोसिएशन की स्थापना की और इसके अध्यक्ष बने. निषाद पार्टी बनाने से पहले उन्होंने एक दशक तक गोरखपुर के गीता वाटिका रोड पर एक क्लीनिक भी चलाया.