उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. व्यक्ति की पहचान अनुज के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अनुज एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
युवक की पत्नी है कांस्टेबल
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनुज एक निजी कंपनी में काम करता था. पुलिस अधीक्षक (शहर) शंकर प्रसाद ने बताया कि उसकी शादी रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल से हुई थी. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या? बलिया में संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव पेड़ से लटका मिला
हालांकि, व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके से कोई सुसाइड नोट आदि भी नहीं बरामद हुआ है. आत्महत्या के पीछे के वजहों के बारे में पता करने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: नोएडा: फेसबुक लाइव के दौरान आत्महत्या की कोशिश, पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान
पुलिस कई एंगल से कर रही है जांच
एसपी ने बताया कि एक टीम मौके पर मौजूद है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, परिजनों का कहना है कि अनुज एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. रविवार को उसने आत्महत्या कर ली. उसने ऐसा कदम क्योंकि उठाया, इसको लेकर किसी को कुछ भी नहीं पता है.