scorecardresearch
 

मथुरा में संबंधी से एक करोड़ मांगने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार, पैसे नहीं देने पर दी थी हत्या की धमकी

यूपी के मथुरा में अपने संबंधी से एक करोड़ रुपये मांगने और नहीं देने पर हत्या की धमकी देने वाले कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को जब पता चला कि उसके एक रिश्तेदार को लैंड डील में दो करोड़ रुपये मिलने वाले हैं तो उसने इसकी योजना बनाई और पैसे नहीं देने पर बेटे को अगवा कर हत्या करने की धमकी दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक कांस्टेबल द्वारा एक करोड़ रुपये मांगे जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने रविवार को कांस्टेबल को अरेस्ट किया है. आरोपी पुलिसकर्मी ने एक करोड़ रुपये नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य का अपहरण करने और उसे मार डालने की धमकी दी थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जैंत के थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि जिला जेल में तैनात अजीज गौतम ने 5 अगस्त को अपने परिवार के संबंधी रामकुमार गौतम को उसके बेटे अनुज (21) का अपहरण करने और हत्या करने की धमकी दी थी.

उन्होंने बताया कि जैंत पुलिस थाना क्षेत्र के मधेरा गांव के रहने वाले अजीज को जब पता चला कि रामकुमार को एक जमीन सौदे से दो करोड़ रुपये से अधिक पैसे मिलने वाले हैं तो उसने एक योजना बनाई.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को उसके गांव के पास से एक देशी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अजीज के तीन साथियों को पहले मध्य प्रदेश के छातापुर से गिरफ्तार किया गया था.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement