यूपी के कानपुर में महिला की हत्या के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आवास विकास कॉलोनी में एक 32 साल की महिला लाश मिली थी जिसकी पुलिस जांच कर रही थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी कांस्टेबल ने उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिव्या अग्रहरि का शव उनके घर में दरवाजे की कुंडी से लटका हुआ पाया गया था.
कुंडी से लटका मिला था शव
शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि दिव्या की हत्या की गई थी. पुलिस के अनुसार, दिव्या और उनके पति आलोक अग्रहरि के बीच अक्सर झगड़े होते थे. सितंबर महीने में लड़ाई की सूचना मिलने पर डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल रवि कुमार उनके घर गया था, इसके बाद रवि का दिव्या से संपर्क बढ़ गया.
शनिवार को रवि दिव्या के घर पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो बढ़कर हिंसक हो गई. पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान रवि ने दिव्या का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने दिव्या के दुपट्टे से उसके शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे.
हत्या के बाद रवि ने दिव्या का मोबाइल तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. दिव्या के पति आलोक ने कांस्टेबल पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.