यूपी उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी गदगद है. 9 में से 7 सीटें जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर अब 2027 के विधानसभा चुनाव पर हैं. बीजेपी की इस जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि सपा जो 27 का सत्ताधीश बनने का सपना देख रही थी वह अभी से चकनाचूर हो गया है.
बीजेपी की जीत का विनिंग फॉर्मूला क्या था? इसका जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'भाजपा गठबंधन ने 7 सीटें जीती है. सपा फर्जी PDA एजेंसी, यानि परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी चला रही थी जो अब ठप हो गई. बीजेपी का पीडीए असली है.'
हर मुस्लिम सपाई नहीं होता- केशव प्रसाद
कटहरी और कुंदरकी की बड़ी जीत पर पर मौर्य ने कहा, 'मुस्लिम और यादव सपा के बंधवा मजदूर नहीं हैं. उन्हें पता है बीजेपी सच्चे मन से सेवा कर रही है. कोई दंगा फसाद नहीं हो रहा. क्या पीएम मोदी पीडीए से नहीं है? हर मुसलमान दंगाई नहीं है और हर मुसलमान सपाई नहीं है.'
यह भी पढ़ें: 'खतरनाक इरादे अभी भी खत्म नहीं हुए हैं', CM योगी ने मुस्लिम लीग से की समाजवादी पार्टी की तुलना
अखिलेश के चुनाव में धांधली के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश चुनाव हारने से पहले यह स्क्रिप्ट तैयार करते हैं कि अगर चुनाव जीत गए तो भाजपा की हवा खराब है और अगर हार जाए तो चुनाव आयोग गलत है, पुलिस गलत है, ईवीएम खराब है. झारखंड में इंडिया गठबंधन जीत जाए तो सब सही है, महाराष्ट्र में बीजेपी जीत जाए तो सब गलत है.इस सोच को जनता ने करारा जवाब दिया है. 2027 में बीजेपी बहुत बड़ी जीत दर्ज करने वाली है.'
सपा पर निशाना
डिंपल यादव के पुलिस सस्पेंशन को लीपापोती बताने पर पर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, 'चुनाव आयोग के आदेश के क्रम में जो कार्रवाई होनी चाहिए वह हुई है. जांच का विषय होता है. जांच में अगर कोई दोषी नहीं होगा तो कार्रवाई नहीं होगी और अगर दोषी हुआ तो कार्रवाई होगी. अखिलेश यादव बताएं कि जब 2012 में मुख्यमंत्री बने थे और कन्नौज की सीट छोड़ी थी तब डिंपल यादव के विरुद्ध विपक्षी पार्टी के पर्चे क्यों खारिज करवाए गए थे. सपा राजनीति करने वाली पार्टी नहीं है, कारागार में बंद करने वाली पार्टी है.'
केशव प्रसाद ने कहा कि कुंदरकी में हमारा प्रत्याशी लगभग डेढ़ लाख के अंतर से जीता है. कटहरी में भी कमल खिल गया है करहल और सीसामाउ में भी खिलेगा.बसपा की कई सीटों पर जमानत जब्त हो गई? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग बंटवारे की राजनीति करते हैं, बीजेपी जोड़ने की.
यह भी पढ़ें: 60% मुस्लिम वोटर्स वाली यूपी की कुंदरकी सीट में BJP को ऐसे मिली डेढ़ लाख वोटों से जीत | Opinion
संभल में अड़चन डालने का प्रयास
संभल में आज सुबह हुई पत्थरबाजी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अदालत में मुकदमा किया गया और अदालत के आर्डर का पालन हो रहा है. किसी को अड़चन नहीं डालनी चाहिए. कोई अड़चन लगा रहा है तो यह कानून के खिलाफ काम करने का प्रयास करना है. सपा के संभल को लेकर लगाए गए आरोपों पर पर उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र ही है कि न्यायालय के आदेश को ना मानो संविधान को कुचल दो यह इनका चरित्र है.
सपा और कांग्रेस के साथ न लड़ने का नुकसान हुआ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 2024 में भी सपा कांग्रेस के गठबंधन के बाद अगर झूठ ना बोला होता तो सपा की हैसियत 50 से कम विधायकों की है.' 'बटेंगे तो कटेंगे या एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' जैसे नारों के बारे में केशव प्रसाद ने कहा कि जिन नारे की जहां जरूरत जैसी होती है वैसे लगते हैं. लेकिन पीएम मोदी ने कहा एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, यही हमारा महामंत्र है.