scorecardresearch
 

UP पुलिस को बड़ी सफलता, 25 लाख रुपये का गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से पुलिस ने 25 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां से सोमवार को पुलिस ने 25 लाख रुपये का गांजा जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बसरेहर थाना क्षेत्र के पट्टापुरा अयारा पुलिया पर सोमवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान जब एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो दो लोग ट्रक से कूदकर भागने लगे.

Advertisement

इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक को पकड़ लिया और चालक समेत अन्य को हिरासत में ले लिया. वहीं, वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में छिपाकर रखे गए पांच प्लास्टिक के थैलों में भरा 112.360 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सोनू चौहान, ट्रक मालिक तेज प्रताप सिंह चौहान उर्फ ​​आशीष चौहान और ट्रक चालक रंजीत सिंह के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: दादा उगाता था गांजा, पुड़िया बनाकर बेच देता था पोता, पुलिस ने ड्रोन से ढूंढा खेत, दोनों गिरफ्तार

वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सोनू चौहान के खिलाफ इटावा और औरैया के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक मामले और रंजीत सिंह के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर थाना पुलिस ने सोमवार को किशुनपुर मोड़ से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 किलो अवैध भांग बरामद की है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार यादव और शीलू यादव के रूप में हुई है. दोनों बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 क्विंटल अवैध भांग बरामद की है. इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रामनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement