उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे-2 पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर अचानक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पलट गया. यह हादसा मलवा थाना क्षेत्र के बरौरा गांव के पास हुआ, जिसका वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हादसे में टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, टैंकर कानपुर से एलपीजी गैस लेकर वाराणसी जा रहा था. जब यह टैंकर फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसका अगला टायर फट गया. टायर फटते ही टैंकर बेकाबू हो गया और सीधा हाईवे के डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन पर जाकर पलट गया. घटना इतनी भयानक थी कि टैंकर पलटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर: एक ही ट्रैक पर आईं दो मालगाड़ियां, हुई भिड़ंत, ड्राइवर और को-पायलट घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन और सुरक्षा इंतजाम
वीडियो फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि टैंकर पहले हाईवे के डिवाइडर को तोड़ता है और फिर दूसरी ओर जाकर पलट जाता है. शुक्र की बात यह रही कि उस वक्त दूसरी लेन पर कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटाकर किनारे किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी.
देखें वीडियो...
ड्राइवर की हालत गंभीर
हादसे में टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी के मौसम में टायर फटने की घटनाएं अधिक होती हैं, इसलिए भारी वाहनों की नियमित जांच और टायर प्रेशर का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.