उत्तर प्रदेश के बलिया में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर फर्जी दस्तावेजों के साथ फर्जी नियुक्तियां हासिल करने में संलिप्तता के लिए दो महिलाओं सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी बलिया के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ नर्स हैं. दोनों के खिलाफ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विजय पति द्विवेदी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था. सीएमओ ने शिकायत में कहा था कि उनके संज्ञान में आया था कि कुछ कर्मचारियों ने कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए थे.
यह भी पढ़ें: बलिया में रंजिश का खौफनाक अंजाम, युवक पर फेंका एसिड, आरोपी गिरफ्तार
साथ ही ये फर्जी दस्तावेज की मदद से नौकरियां हासिल कर वेतन भी प्राप्त कर रहे थे. ऐसे में विभाग को गुमराह किया जा रहा था. इसके बाद सीएमओ ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय टीम गठित की. जिसके बाद उन्होंने 3 अक्टूबर, 2024 को आरोपी कर्मचारियों को काम और वेतन भुगतान रोकने का निर्देश जारी किया.
यह भी पढ़ें: बलिया में खूनी खेल... जमीनी विवाद में घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला, 2 की मौत, कई घायल
सीएमओ ने कहा कि उन्हें अपने नियुक्ति रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए टीम के सामने पेश होने का भी निर्देश दिया गया था. हालांकि, निर्देश के बाद सभी कर्मचारी छिप गए.