यूपी के गाजीपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. यहां हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल टूटी हुई पटरी से गुजर गई. ग्रामीण युवकों ने इसकी जानकारी पहले गैंगमैन को दे दी थी, जिसके बाद ट्रेन को जल्दी ही रोक लिया गया.
हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल (3005) डीडीयू जंक्शन बक्सर रेल लूट पर गाजीपुर जिले के जमानिया के पास टूटी हुई पटरी पर आधी गुजर गई. ग्रामीण युवकों ने पहले ही टूटी हुई रेल की पटरी देख ली थी, जिसकी जानकारी गैंगमैन को भी दे दी थी. गैंगमैन और युवकों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन रुकते-रुकते ट्रेन की कई बोगियां टूटी हुई पटरी से गुजर गईं.
जमानिया से 3 किमी पर गुजरी ट्रेन
गाजीपुर के जमानिया रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर पहले गड़हीं गांव के पास रेल कई पटरी टूटी थी. स्थानीय युवक नसीम ने बताया कि वो लोग वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी. इसके बाद कुछ दूरी पर मौजूद गैंगमैन को सूचना दी.
लाल झंडी दिखाते-दिखाते गुजर गईं आधी बोगियां
गैंगमैन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बक्सर की तरफ से पंजाब मेल आ रही थी. ट्रेन फुल स्पीड में थी. गैंगमैन ने लाल झंडी दिखाई, लेकिन ट्रेन रुकते रुकते टूटी हुई पटरी को क्रॉस करने लगी. इसके बाद गैंगमैन और युवकों ने चिल्लाकर ट्रेन को रुकवाया.