scorecardresearch
 

यूपी सरकार लाई ट्रस्ट बिलिंग फैसिलिटी, अब उपभोक्ता खुद जनरेट कर सकेंगे अपना बिजली बिल

उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को बिल संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसके लिए अब उत्तर प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने ट्रस्ट बिलिंग की फैसिलिटी शुरू की है, जिसके तहत घर बैठे ही उपभोक्ता अपना पहला जनरेट कर सकेगा और फिर जमा कर देगा. हालांकि, गलत बिल रेटिंग देने पर उपभोक्ता से डेढ़ गुना ज्यादा वसूली भी की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश में उपभोक्ता अब ख़ुद अपना बिजली का बिल जनरेट कर सकेंगे, जिसके लिए हैं ऊर्जा मंत्री ने ट्रस्ट बिलिंग व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत घरेलू और कमर्शियल 9 किलोवाट भार तक के उपभोक्ता अपना बिल स्वयं जनरेट करके भर सकेंगे और गलत बिल जनरेट करने पर डेढ़ गुना जायदा बिल वसूला जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को बिल संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसके लिए अब उत्तर प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने ट्रस्ट बिलिंग की फैसिलिटी शुरू की है, जिसके तहत घर बैठे ही उपभोक्ता अपना पहला जनरेट कर सकेगा और फिर जमा कर देगा. हालांकि, गलत बिल रेटिंग देने पर उपभोक्ता से डेढ़ गुना ज्यादा वसूली भी की जाएगी.

ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के मुताबिक, उपभोक्ता अब घर बैठे हैं ट्रस्ट ब्लिंग की व्यवस्था का फ़ायदा ले सकते हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जाकर अथवा www.upenergy.in पर लॉग इन करके वेबसाइट के कंज़्यूमर कॉर्नर में जाकर सेल्फ बिल जनरेशन लॉग इन करके रजिस्टर्ड कराना होग.  अकाउंट की डिटेल भरने के बाद वर्तमान रेटिंग के साथ पिछले महीने की रीडिंग को भी दर्ज करना होगी. इसको मोबाइल कंन्ज्यूमर ऐप के जरिए डाउनलोड करके भरा जा सकता है, जिसके बाद उपभोक्ता के रजिस्टर्ड नंबर और मेल ID पर बिल की पूरी जानकारी दी जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement