scorecardresearch
 

38 लाख रुपये, एक घर और 5 बीघा जमीन... अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों को सरकार ने सौंपी मदद

अमेठी में जिस सरकारी टीचर, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसके परिवार को यूपी सरकार की ओर से 38 लाख रुपये की वित्तीय मदद के साथ-साथ एक सरकारी आवास और पांच बीघा जमीन के कागजात सौंप दिए गए हैं.

Advertisement
X
अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों को सरकार ने सौंपी मदद
अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों को सरकार ने सौंपी मदद

अमेठी में जिस दलित सरकारी टीचर और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को उसके परिवार को 38 लाख रुपये की वित्तीय मदद और अन्य लाभ के कागजात सौंप दिए हैं. चार लोगों की हत्या करने वाले चंदन वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली भागते समय नोएडा के एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि यूपी सरकार में मंत्री और रायबरेली जिले के प्रभारी राकेश सचान ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन फंड से पांच लाख रुपये दिए. इसके अलावा 33 लाख रुपये का एक और चेक, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक घर और पांच बीघा जमीन आवंटित की गई है. राज्य सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को परिवार की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 

नोएडा से गिरफ्तार हुआ था चंदन वर्मा

बता दें कि सरकारी स्कूल के दलित टीचर सुनील कुमार (35), उनकी 32 वर्षीय पत्नी पूनम और उनकी दो बेटियां, दृष्टि (6) और सुनी (1) की गुरुवार को अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी चंदन वर्मा (27) को दिल्ली भागते समय शुक्रवार रात नोएडा में एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके पैर में गोली लगी है.

Advertisement

अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, पति-पत्नी और 2 बच्चियों की ली थी जान

पूनम की मां ने लगाए चंदन पर आरोप  

मृतका पूनम भारती (मृतक टीचर सुनील की पत्नी) की मां ने आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चंदन वर्मा लगातार बेटी को परेशान कर रहा था. 18 अगस्त को दर्ज कराए मुकदमे के बाद वह बेटी पूनम के साथ-साथ मां, बाप और सुनील को भी धमका रहा था. कहता था कि सुलह कर लो, नहीं तो मैं कुछ भी कर दूंगा. चंदन बेटी की गंदी फोटो भेजता था और ब्लैकमेल कर परेशान करता था.  

2 असलहे, 9 गोली और 4 मर्डर… अमेठी में टीचर फैमिली हत्याकांड में आया चंदन वर्मा का नाम, जानिए अभी तक क्या-क्या पता चला?

पूनम ने दर्ज कराई थी चंदन के खिलाफ FIR

पूनम ने कुछ दिनों पहले ही रायबरेली में चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था. तब पुलिस ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था. पूनम ने आरोप लगाया था कि 18 अगस्त के दिन वह अपने बच्चों की दवाई लेने गई थी. इस दौरान चंदन ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो चंदन ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की. इस दौरान गालियां दी और जाति सूचक शब्द भी बोले.

Live TV

Advertisement
Advertisement