उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशन में CCTV कैमरे लगेंगे, जिसमें 144.90 करोड़ रुपए की लागत आएगी. UP कैबिनेट से इसके लिए मंजूरी मिल गई है. हर ज़िले के थाने में 5 कैमरे लगेंगे, जिसमें 12 महीने तक के फ़ुटेज रखने की व्यवस्था होगी. योगी कैबिनेट में पुलिस प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ये फैसला किया है.
उल्लेखनीय है कि 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने देश के पुलिस थानों में CCTV लगाने का निर्देश दिया था. यूपी में कई पुलिस थानों में इसकी शुरुआत हो गई थी. लेकिन अब हर पुलिस थाने में CCTV लगाने की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी है.