scorecardresearch
 

UP के सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट...नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद एक्शन में रेलवे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जीआरपी के सभी पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर मौजूद रहने को कहा गया है.

Advertisement
X
यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट
यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है. एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने सभी जीआरपी के पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर मौजूद रहने का आदेश दिया है. साथ ही आरपीएफ और रेलवे के साथ समन्वय कर जीआरपी को व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर किसी भी तरह की भीड़ में अफरा तफरी ना हो, इसके लिए रेलवे फुटओवर ब्रिज पर भी जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रयागराज जाने के लिए चल रही सभी स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर विशेष तौर पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: NDLS भगदड़... सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी दिल्ली पुलिस, ट्रेनों के अनाउंसमेंट का होगा एनालिसिस!

पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशनों व आसपास रहेंगे मौजूद

संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को रेलवे स्टेशनों व आसपास मौजूद रहने के लिए कहा गया  है. 

यह भी पढ़ें: 'स्पेशल ट्रेन की घोषणा और प्लेटफॉर्म नंबर 14 से 16 की ओर भागने लगी भीड़...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 दुखद मौतों की पूरी कहानी

Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की गई जान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, भगदड़ में कई अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, रेल मंत्री ने दुख जताया है. वहीं, हादसे पर विपक्ष के नेताओं ने भी शोक व्यक्त की है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement