scorecardresearch
 

मथुरा: हिंदूवादी संगठन ने होली समारोह में मुसलमानों की शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

वृंदावन स्थित हिंदूवादी संगठन धर्म रक्षा संघ ने एक बयान जारी कर होली के दौरान मुस्लिम समुदाय की भागीदारी पर सवाल उठाए हैं और इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Advertisement
X
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

वृंदावन स्थित हिंदूवादी संगठन धर्म रक्षा संघ ने एक बयान जारी कर होली के दौरान मुस्लिम समुदाय की भागीदारी पर सवाल उठाए हैं और इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रतिबंध लगाने की मांग की है. संगठन ने दावा किया कि मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति से होली के दौरान अशांति हो सकती है.

Advertisement

हिंदू संगठनों की क्या है आपत्ति?
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि हाल ही में बरेली में हुई कुछ घटनाओं में हिंदुओं को धमकाने के आरोप लगे हैं. इसी वजह से संगठन ने फैसला किया है कि मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना, गोकुल और दाऊजी जैसे तीर्थ स्थलों पर मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी.

उन्होंने कहा, 'होली सनातन धर्म का प्रेम और सौहार्द का त्योहार है, इसमें मुस्लिमों को भाग नहीं लेना चाहिए, न ही उन्हें रंग बेचने की अनुमति होनी चाहिए.' धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी ऐसा होना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर मुस्लिम समुदाय को होली में शामिल होना है तो पहले वे हिंदुओं को लिखित में आश्वासन दें, वरना उन्हें दूर ही रखा जाए. सरकार को इस पर सख्ती से ध्यान देना चाहिए.'

Advertisement

मुस्लिम पक्ष की प्रतिक्रिया
वहीं, शाही ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने इन बयानों को फूट डालने वाला और समाज को बांटने वाला बताया है. उन्होंने कहा, 'ब्रज में हमेशा से हिंदू-मुस्लिम मिलकर होली मनाते आए हैं. रसखान और ताज बीबी जैसे मुस्लिम भक्तों को भी यहां सम्मान दिया जाता है.'

अहमद ने यह भी कहा कि 'हाल ही में हुए महाकुंभ के दौरान मुस्लिम समुदाय ने हिंदू श्रद्धालुओं को आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया था. होली भी इसी भाईचारे की भावना के साथ मनाई जाएगी.' उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे बयानों पर ध्यान न दिया जाए और सभी समुदायों को मिलकर त्योहार मनाने की छूट दी जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement