scorecardresearch
 

'बिल्कुल अनटच हो न... एक Kiss दे दो', छात्रा से अश्लील बातें कर रहा था कॉलेज का HoD

जौनपुर के टीडी कॉलेज के इतिहास विभाग के एचओडी, स्नातक की छात्रा से किस मांग रहे हैं, फिर उसे अपने साथ हमबिस्तर होने का ऑफर दे रहे हैं... इसके बदले BeD और TET का रिजल्ट देख लेने का वादा कर रहे हैं. एचओडी की अश्लील हरकतों से परेशान होकर स्टूडेंट ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
X
जौनपुर का टीडी कॉलेज
जौनपुर का टीडी कॉलेज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक कॉलेज के एचओडी का अश्लील बातें करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. एक छात्रा द्वारा टीडी कॉलेज के एचओडी से बातचीत करते हुए मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करके सोशल मीडिया में वायरल किया गया है. इस वीडियो में एचओडी द्वारा छात्रा से अश्लील बातें की जा रही है. वीडियो कब का है? यह पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

वीडियो रिकार्डिंग करके सोशल मीडिया में वायरल करने वाली छात्रा का पता नहीं चल पा रहा है. छात्रा द्वारा ना ही कॉलेज के प्राचार्य को कोई कंप्लेंट दी गई है और ना ही पुलिस विभाग में कोई शिकायत की गई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी, आरोपी एचओडी और टीडी कॉलेज के प्राचार्य बातचीत करने से बच कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में टीडी कॉलेज के इतिहास विभाग के एचओडी, स्नातक की छात्रा से किस मांग रहे हैं, फिर उसे अपने साथ हमबिस्तर होने का ऑफर दे रहे हैं... इसके बदले BeD और TET का रिजल्ट देख लेने का वादा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि एक बार में कुछ नही होगा, कर लो… सिर्फ मेरे साथ रिलेशन रखो… फिर जो चाहोगी मिलेगा?

वीडियो में एचओडी पूछते हैं कि अभी तक अनटच हो न. इस पर छात्रा कहती है कि जी सर.. फिर एचओडी कहते हैं कि किसी के साथ करना भी मत, सिर्फ मेरे साथ. एचओडी ने छात्रा के खिलाफ काफी अश्लील बातें की. आखिर में वह किस मांगने लगा. छात्रा ने इनकार किया तो एचओडी जिद करने लगा और कहने लगा कि आज दे दो.
 
इसके बाद एचओडी की अश्लील हरकतों से परेशान होकर स्टूडेंट ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कॉलेज ने आरोपी टीचर से स्पष्टीकरण मांगा है और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. यह वीडियो कब का है? इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने भी इस वीडियो का संज्ञान लिया है लेकिन अभी पुलिस को कोई तहरीर शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

(रिपोर्ट- राज कुमार सिंह)

 

Advertisement
Advertisement