scorecardresearch
 

UP के कौशाम्बी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 18 घायल, 12 की हालत गंभीर

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार सुबह 4 बजे एक हादसा हो गया. जहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 18 लोग घायल हो गए. घायलों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
कौशाम्बी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस
कौशाम्बी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस

यूपी के कौशाम्बी जिले में अयोध्या से लौटते समय मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. बताया जा रहा है ड्राइवर को झपकी लग गई जिससे बस अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गई. बस पलटने के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए. 

Advertisement

खबर लगते ही पुलिस और ग्रामीणों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. जहां से हालात गंभीर होने पर 12 घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के दो दर्जन श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने आए थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, नवविवाहित दुल्हन के सामने उजड़ा सुहाग, सास-ससुर संग पति की मौत

वहीं, महाकुंभ स्नान के बाद सभी श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए गये हुए थे. जहां से वे चित्रकूट जा रहे थे. सुबह 4 बजे के करीब जैसे ही उनकी बस लेहदरी के पास पहुंची, चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए. 

Advertisement

मामले में DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक बस अनियंत्रित होकर सुबह भोर में पलट गई थी. जिसमे कई लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या गए थे और वहां से चित्रकूट जा रहे थे. सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement