scorecardresearch
 

UP Lok Sabha Chunav Result: यूपी में पंजे का दम... अमेठी, रायबरेली ही नहीं, यूपी की इन 6 सीटों पर कांग्रेस ने हासिल की जीत

UP Lok Sabha Election 2024 Result: अभी तक के रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है.

Advertisement
X
यूपी की 6 सीटों पर कांग्रेस ने दिखाया कमाल
यूपी की 6 सीटों पर कांग्रेस ने दिखाया कमाल

UP Lok Sabha Election 2024 Result: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव हुए थे. अभी तक के रुझानों में कांग्रेस ने यूपी में 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. पिछले कई चुनावों में जहां वो दहाई के अंक को भी पाने को तरस रही थी. इनमें अमेठी और रायबरेली जैसी सीट भी शामिल हैं.

Advertisement

अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने 23 सीट जीत ली हैं. जबकि 14 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी ने भी 23 सीट जीती हैं और वो 10 सीटों पर आगे है. सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. अब कांग्रेस पार्टी ने किन 6 सीटों को जीता है, उनकी बात कर लेते हैं. कांग्रेस ने सहारनपुर, सीतापुर, राय बरेली, अमेठी, इलाहाबाद और बाराबंकी सीट पर जीत हासिल की है. 

कांग्रेस ने यूपी में 6 सीट जीती हैं
कांग्रेस ने यूपी में 6 सीट जीती हैं

सहारनपुर में कांग्रेस ने इमरान मसूद, सीतापुर में राकेश राठौड़, रायबरेली में राहुल गांधी, अमेठी में किशोरी लाल, इलाहबाद में उज्जवल रमन सिंह और बाराबंकी सीट पर तनुज पुनिया को टिकट दिया था.  

Raebareli Election Result: शुरुआती रुझानों में राहुल गांधी आगे, बीजेपी के दिनेश प्रताप पीछे, रायबरेली में गिनती जारी

Advertisement

Amethi Election Result Live: अमेठी में कांग्रेस के केएल शर्मा आगे, स्मृति ईरानी हुईं पीछे

कौन कितने वोट से जीता?

सहारनपुर में इमरान मसूद 64,542 वोट से जीते. सीतापुर में राकेश राठौड़ 89,641 वोट से जीते हैं. राय बरेली में राहुल गांधी 3,90,030 वोट से जीते. अमेठी में किशोरी लाल 1,67,196 वोट से चुनाव जीते. इलाहबाद में उज्जवल रमन सिंह 58,795 वोट से जीते हैं. जबकि बाराबंकी सीट ने तनुज पुनिया ने 2,15,704 वोट से जीत दर्ज की है. 

रायबरेली सीट की बात करें, तो यहां बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को उतारा था. वो योगी सरकार में मंत्री भी हैं. साल 2019 के चुनाव में उन्हें सोनिया गांधी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस बार उनका मुकाबला राहुल गांधी से हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement