साइबर क्राइम से जुड़े मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन इन मामलों से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को चपत लगा रहे हैं. वे खासकर कम पढ़े लिखे, बुजुर्ग और बच्चों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जहां 14 साल के बच्चे को साथ ठगी की गई है.
बच्चे ने मोबाइल गेम खेलने के दौरान एक गलती की और उसकी मां के अकॉउंट से पैसे उड़ गए. उसने एप में मांगे जाने पर अपनी मां के बैंक खाते की जानकारी दे दी, जिसके बाद ठगों ने उस अकॉउंट से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. घटना गोमती नगर के विभूति खंड में रहने वाले बच्चे के साथ हुई. बच्चे की मां ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि ऑनलाइन गेम या ऑफर के नाम पर साइबर ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस सामने आते रहे हैं. इसी साल जनवरी में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक 33 साल के व्यक्ति को साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर 54.9 लाख रुपये का चूना लगाया छा. ठगों ने उसे ऑनलाइन जॉब ऑफर दिया था.
एक अधिकारी ने बताया कि बदलापुर निवासी पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि युवक ने आरोप लगाया कि एक महिला ने खुद को एक कंपनी में 'टीम लीडर बताकर ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का ऑफर देते हुए उन्हें कॉन्टैक्ट किया था. ये काफी ऑथेंटिक लग रहा था.