scorecardresearch
 

UP: एक्सप्रेस-वे पर एक और हादसा, ड्राइवर की झपकी से जज पूनम त्यागी की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर इलाके में जज पूनम त्यागी की कार का एक्सीडेंट हुआ है. वह कार एक्सप्रेस-वे से मैनपुरी जा रही थी. बताया गया है कि यह एक्सीडेंट किसी अन्य गाड़ी से नहीं हुआ है बल्कि जज साहिबा पूनम त्यागी के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिस कारण उनकी कार आगे जा रहे ट्रक ने पीछे से घुस गई.

Advertisement
X
जज की कार का एक्सीडेंट
जज की कार का एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में मैनपुरी की एडीजी पूनम त्यागी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर इलाके में जज पूनम त्यागी की कार का एक्सीडेंट हुआ है. वह कार एक्सप्रेस-वे से मैनपुरी जा रही थी.

Advertisement

बताया गया है कि यह एक्सीडेंट किसी अन्य गाड़ी से नहीं हुआ है बल्कि जज साहिबा पूनम त्यागी के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिस कारण उनकी कार आगे जा रहे ट्रक ने पीछे से घुस गई. कार को ड्राइवर सचिन चला रहा था. उसकी हालत गंभीर है. जैसे ही यह एक्सीडेंट हुआ तो यूपीडा कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे.

जज पूनम त्यागी (फाइल फोटो)

हादसे के बाद जज पूनम त्यागी और उनके ड्राइवर सचिन को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया है. 46 वर्षीय पूनम त्यागी मैनपुरी में एडीजे के पद पर कार्यरत हैं और रहने वाली गाजियाबाद की हैं. जैसे ही एक्सीडेंट हुआ तो यूपीडा के एम्बुलेंस से उनको सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement