उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट हजरतगंज में एक घटना से हड़कंप मच गया. यहां घरेलू कलह के कारण एक व्यक्ति ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बबलू उर्फ बड़कऊ के रूप में हुई है, जो लगभग 45 साल के थे और संत गुरु रविदास नगर के पांचवी गली के निवासी थे.
मां ने नहीं दिए पैसे तो कर दी पिटाई
जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन बबलू ने शराब के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे. जब मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने मां की पिटाई कर दी और खुद जाकर नदी में कूदकर जान दे दी. हजरतगंज पुलिस ने गौतखोरों की मदद से मृतक की बॉडी को पानी से बाहर निकाला है. इसके बाद पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू की गई. यह घटना घरेलू कलह के कारण होने वाली आत्महत्याओं के बारे में हमें सोचने पर मजबूर करती है.
पहले भी आए ऐसे मामले
बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है. पहले भी शराब के चलते अपनों की हत्या और आत्महत्या के मामले सामने आते रहे हैं. हाल में ओडिशा के अंगुल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक शख्स ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी मां की लकड़ी के तख्ते से मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी सरत नाइक शराब पीने का आदी है और हमेशा अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था. एक सुबह उसने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे. जब उसकी मां ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो वह गुस्से में आ गया और मां की जान ही ले ली.