scorecardresearch
 

UP: महिला की हत्या का राज खुला, इस वजह से बेटे ने ही मां को उतार दिया था मौत के घाट

यूपी के मेरठ में करीब दो महीने पहले हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला का बेटा ही उसका कातिल निकला. हत्या का आरोपी बेटा दूसरे समुदाय की शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता था जिसका उसकी मां विरोध करती थी. इसके बाद बेटे ने दोस्तों संग मिलकर अपनी मां का कत्ल कर दिया.

Advertisement
X
ये सांकेतिक तस्वीर है
ये सांकेतिक तस्वीर है

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो महीने पहले हुई एक हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस जब सच्चाई तक पहुंची तो अफसरों के भी होश उड़ गया. बेटा ही अपनी मां का कातिल निकला. पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपी बेटा दूसरे समुदाय की शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता था जिसका उसकी मां विरोध कर रही थी और इसी वजह से उसने दोस्तों संग मिलकर हत्या कर दी.

Advertisement

10 अप्रैल को हुई थी महिला की हत्या

दरअसल 10 अप्रैल को किठौर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में राजबाला नाम की महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. इलाज के दौरान राजबाला की मौत हो गई थी. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई थी. इसमें सर्विलांस सेल, SOG और लोकल थाने की मदद ली गई. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में  26 जून को राशिद ,आमिर और मृतक महिला राजबाला के बेटे सचित को गिरफ्तार किया. 

दूसरे समुदाय की महिला से शादी करना चाहता था आरोपी बेटा

पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला का बेटा दूसरे समुदाय की शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता था लेकिन उसकी मां राजबाला इसका विरोध करती थी. मां के राजी नहीं होने पर सचित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार पूछताछ में सचित ने बताया कि उसका दूसरे समुदाय की शादीशुदा युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका उसकी मां राजबाला विरोध करती थी. इस बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.

हत्या के आरोपी बेटे ने बताया कि इसके अलावा उसकी मां राजबाला अनावश्यक तौर पर दुकान के संचालन में भी हस्तछेप किया करती थी जो उसे अच्छा नहीं लगता था. इसी वजह से संचित ने अपने दोस्त आमिर और राशिद को 2 लाख रूपये देकर हत्या की योजना बनाई और मां को मौत के घाट उतार दिया.

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी (देहात) कमलेश बहादुर ने बताया कि पहले आमिर और राशिद को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद मृतक के बेटे सचित को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका दूसरे समुदाय की शादीशुदा महिला से संबंध था जिसका मां विरोध करती थी. इसी के बाद उसने अपनी मां की हत्या कर दी.

 

Advertisement
Advertisement