scorecardresearch
 

कटहल ने कराया सिर फुटव्वल, फॉरेस्ट अफसर के ड्राइवर की पत्नी का सिर फोड़ा

वनकर्मी की पत्नी कटहल तोड़ने से मना किया. आरोप है कि इससे भड़के आरोपियों ने वनकर्मी सोनू रॉय की पत्नी अनीता पर जानलेवा हमला कर दिया. ईंट के प्रहार से वनकर्मी की पत्नी का सिर फट गया. शरीर के अन्य अंदरूनी हिस्से में चोट लगने से वह लहूलुहान हालत में अचेत होकर गिर गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. 

Advertisement
X
रेंज के परिसर के अंदर पेड़ से कटहल तोड़ रहे थे आरोपी. (सांकेतिक तस्वीर)
रेंज के परिसर के अंदर पेड़ से कटहल तोड़ रहे थे आरोपी. (सांकेतिक तस्वीर)

UP News: महराजगंज जिले की सोहगीबरवा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) के वाहन चालक की पत्नी के ऊपर सरकारी आवास परिसर में घुसे बाहरी लोगों ने हमला कर दिया. ईंट के वार से महिला का सिर फट गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने महिला की नाजुक हालत देख उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस मामले में कोतवाली पुलिस घायल महिला की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह घटना सोहगीबरवा सेंचुरी के पकड़ी रेंज परिसर में गेस्ट हाउस के समीप हुई. डीएफओ पुष्प कुमार के. का वाहन चालक सोनू रॉय अपनी पत्नी अनिता रॉय और बच्चों के साथ पकड़ी रेंज परिसर में बने सरकारी आवास में रहता है. रेंज परिसर में कटहल का पेड़ है. जिसमें इस समय फल लगे हैं.

शुक्रवार की शाम को पकड़ी चौराहा पर स्थित एक चाय दुकान का दुकानदार अपने परिवार के सदस्यों के साथ रेंज परिसर की तरफ गया था. बाउंड्री के अंदर पेड़ में कटहल लटकते देख तोड़ने लगा. इस पर वनकर्मी की पत्नी कटहल तोड़ने से मना किया. 

आरोप है कि इससे भड़के आरोपियों ने वनकर्मी सोनू रॉय की पत्नी अनीता पर जानलेवा हमला कर दिया. ईंट के प्रहार से वनकर्मी की पत्नी का सिर फट गया. शरीर के अन्य अंदरूनी हिस्से में चोट लगने से वह लहूलुहान हालत में अचेत होकर गिर गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सरकारी तंत्र को चिढ़ाती है इस 'कटहल' की तलाश, सोसाइटी के लिए बड़ा मैसेज

डीएफओ के वाहन चालक की पत्नी के ऊपर रेंज परिसर में हमला की घटना से सनसनी मच गई. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने सिर में गहरा जख्म देख फौरन रेफर कर दिया. इसके बाद घायल महिला को फरेंदा रोड पर महुअवा के समीप के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 

सूचना मिलने पर पकड़ी रेंजर मोहन सिंह मौके पर पहुंचे. डीएफओ कार्यालय के कर्मी भी आ गए. देर रात पकड़ी रेंजर वनकर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचे. आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई.

इस मामले में कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि घायल महिला अनीता रॉय की तहरीर पर पकड़ी नौनिया निवासी अजय प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, प्रहलाद की पत्नी और नेहा पुत्री प्रहलाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement