उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने पत्नी से बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में एक व्यक्ति व उसके भाई को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस बताया कि व्यक्ति ने ऐसा इसलिए किया था, ताकि वह चारों आरोपियों को केस में फंसा सके.
यह भी पढ़ें: संभल: 'चाकू से मम्मी का गला काट दिया', पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा 'कातिल' पति, बेटे ने दी गवाही
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पति संजू और उसके भाई गोविंद को मंगलवार को यह झूठा दावा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कि उसकी पत्नी के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है.
एसपी ने बताया कि रविवार को मौलनपुर गांव निवासी दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि एक नवंबर को संजू की पत्नी घर लौट रही थी, तभी एक वाहन में उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. हालांकि, जांच के दौरान पता चला कि संजू ने अपनी पत्नी के साथ शारीरिक रूप से मारपीट की थी, जिसके बाद वह घर छोड़कर कहीं और रहने लगी थी.
यह भी पढ़ें: संभल: 5 लाख की रंगदारी मांगने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, भेजे गए जेल, जानिए पूरा मामला
एसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 248 (चोट पहुंचाने के इरादे से झूठा आरोप लगाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.