उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बिसलपुर कस्बे में 28 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या के बाद शव को नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया. पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है. इसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, घटना को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, बरेली के सर्किल ऑफिसर (थर्ड) देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुजम्मिल नाम का युवक लापता था, उसका शव बीसलपुर और इज्जतनगर पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद बरामद किया गया है. बीसलपुर में दर्ज गुमशुदगी के मामले को हत्या के मामले में बदल दिया गया है. आगे की जांच बीसलपुर पुलिस करेगी.
दरअसल, बुधवार को इज्जतनगर एसएचओ विजेंद्र सिंह को बरकापुर गांव में नहर के पास एक शव की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर के पास झाड़ियों से क्षत-विक्षत शव बरामद किया. इसके बाद शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि शव मुजम्मिल नाम के युवक का है. पोस्टमॉर्टम कराया गया तो पता चला कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी. उसके प्राइवेट पार्ट्स भी क्षत-विक्षत थे. बीसलपुर सीओ डॉ. प्रतीक ने कहा कि घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: पति की हत्या कर जेब में रख दिए शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर, फिर पुलिस से बोली- ओवरडोज से हो गई मौत, ऐसे खुला राज
पीलीभीत के रिछौला गांव के दो संदिग्ध अरहान और उसके दोस्त गुड्डू को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि संदिग्धों के परिवार की एक महिला के साथ मुजम्मिल का अफेयर था, उसी को लेकर यह हत्या हो सकती है. मुजम्मिल के पिता शमसुद्दीन ने कहा कि बेटा मोबाइल टावर कंपनी में काम करता था. वह मंगलवार सुबह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जब उसे फोन किया तो उसका फोन बंद था. हमने बीसलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मुजम्मिल का कुछ लोगों से झगड़ा था. मुझे संदेह है कि वे ही उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार हैं.
बीसलपुर थाने के इंस्पेक्टर (क्राइम) विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि अरहान और गुड्डू ने हत्या की बात कबूल कर ली है. मुजम्मिल का अरहान के परिवार की एक महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण पहले भी उनके बीच विवाद हो चुका था. बदले की भावना से संदिग्धों ने बीसलपुर इलाके में मुजम्मिल की हत्या कर दी. उसके शव को बांध दिया और कार से ले जाकर बरेली में फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है.