उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यापारी के घर से 30 लाख रुपये नकद और आभूषण चोरी हो गाए. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गई. मथुरा की सर्कल अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि व्यवसायी के घर हुई चोरी की तहकीकात के लिए निगरानी टीम के साथ 6 टीमों को तैनात किया गया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक मथुरा में मंगलम साड़ी शोरूम के मालिक सुशील दीवान के घर के मेन गेट का ताला लुटेरों ने तोड़ दिया और व्यापारी के घर में दाखिल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने लॉकर से नकदी लूट ली और आभूषण चुरा ले गए.
भंडारे में गया था परिवार
अधिकारी ने आगे बताया कि घटना तब हुई, जब पूरा परिवार मंगलवार को व्यापारी संघ के भंडारे में शामिल होने के लिए गोवर्धन गया था. भंडारे के बाद जब परिवार के लोग वापस आए तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: घर में लगाई पोर्टेबल मशीन, चोरी छिपे करने लगे ये गैरकानूनी टेस्ट... हरियाणा की टीम ने बिजनौर में मारा छापा
मामले की जांच जारी
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही. प्रारंभिक जांच के बाद एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दो चोर कार से वहां आए, उसके बाद उन्होंने व्यापारी के घर का ताला और लॉकर खोला और वहां से 30 लाख रुपये की नकदी और गहनें लेकर फरार हो गए. पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और आस- पास के इलाकों पर भी नजर रख रही है.