scorecardresearch
 

UP: निकाय चुनाव के मद्देनजर अहम बैठक, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती बड़ा मुद्दा

उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक प्रदेश में 760 नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत 14,684 पदों पर चुनाव कराया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव होम एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सहित तमाम अधिकारियों के बीच नगर निकाय चुनाव से संबंधित एक अहम बैठक मीटिंग की गई.

Advertisement
X
UP निकाय चुनाव के मद्देनजर अहम बैठक
UP निकाय चुनाव के मद्देनजर अहम बैठक

उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव होम एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सहित तमाम अधिकारियों के बीच नगर निकाय चुनाव से संबंधित एक अहम बैठक मीटिंग की गई. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक प्रदेश में 760 नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत 14,684 पदों पर चुनाव कराया जाएगा.

Advertisement

यूपी में नगर निगम के 17 मेयर 1420 पार्षद और नगर पालिका परिषद के पद 199 अध्यक्ष व 5327 सदस्य और नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का चुनाव होना है. इसके लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती होनी है.

UP चुनाव के मद्देनजर अहम बैठक

राज्य में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए की जा रहीं बैठकें

नगर निगम के अंतर्गत 17 महापौर व 1420 पार्षदों के पदों पर EVM से निर्वाचन कराया जाएगा. जबकि अन्य सीटों पर चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद के मुताबिक, संवेदनशील इलाकों में एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चरण वार्था, जनपद वार पुलिस बल आवश्यकतानुसार समय से उपलब्ध कराया जाएगा.

अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने हैं. हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. वैसे तो यूपी में अब तक नगर निकाय के चुनाव हो जाने थे, लेकिन ओबीसी आरक्षण का मसला उलझने के कारण ये टल गए. पिछली बार के मुकाबले इस बार नगरीय निकायों की संख्या भी बढ़ गई है. वोटर्स की संख्या भी करीब एक करोड़ बढ़ गई है. 

Advertisement

इतनी सीटें आरक्षित

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17 महापालिकाओं के मेयर, 199 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और 544 नगर पंचायत के अध्यक्ष चुने जाने हैं. महापौर की 17 में से 9 सीटों को आरक्षित किया गया है. इनमें आगरा सीट एससी (महिला), झांसी एससी, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद ओबीसी (महिला), सहारनपुर और मेरठ ओबीसी और लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या और मथुरा-वृंदावन अनारिक्षित सीटें हैं.

Advertisement
Advertisement