scorecardresearch
 

UP Minister Nephew Fight: मेरठ में मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, CCTV में कैद हुई मारपीट

यूपी सरकार में मंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजे की एक फूल वाले से लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शनिवार दोपहर मेरठ की एक संकरी सड़क पर हुई, जहां ट्रैफिक जाम के चलते बहस शुरू हुई और बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया. हालांकि इसको लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

Advertisement
X
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सोमेंद्र तोमर के एक रिश्तेदार की फूल बेचने वाले कपल से झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना शनिवार दोपहर मेरठ की एक संकरी सड़क पर हुई, जहां ट्रैफिक जाम के चलते बहस शुरू हुई और बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया.

Advertisement

कैसे हुआ विवाद?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंत्री का भतीजा अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो कार से सड़क पर जा रहा था, जब उसे एक ई-रिक्शा चालक के कारण रुकना पड़ा. इसी बात को लेकर उसने ई-रिक्शा चालक को कथित तौर पर गाली देना शुरू कर दिया. इस बीच, पास ही मौजूद फूल विक्रेता कपल ने हस्तक्षेप किया, जिससे विवाद और बढ़ गया.

CCTV में कैद हुई मारपीट

एक स्थानीय दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले कहासुनी होती है, फिर मंत्री के भतीजे और फूल बेचने वाले के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. कुछ देर बाद महिला (फूल बेचने वाले की पत्नी) एक डंडा लेकर आती है और मंत्री के भतीजे पर वार करती है. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग भी दंपति का समर्थन करने लगते हैं और झड़प और उग्र हो जाती है.

Advertisement

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि वो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि आरोपी वास्तव में मंत्री का भतीजा है या नहीं.

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें लोग मंत्री के रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस द्वारा अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement