scorecardresearch
 

पहले पति को दिया तलाक, फिर मैट्रिमोनियल साइट पर मिले शख्स से की शादी... उसी ने दो बेटियों का चाकू से रेत दिया गला

बेंगलुरु में शनिवार को यूपी की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों की हत्या हो गई. पुलिस को शक है कि इस वारदात को उनके ही सौतेले पिता ने अंजाम दिया है क्योंकि वो वारदात के बाद से ही फरार है. उसे घर में घुसते और निकलते भी देखा गया है.

Advertisement
X
बेंगलुरु में यूपी की दो लड़कियों की हत्या (सांकेतिक फोटो)
बेंगलुरु में यूपी की दो लड़कियों की हत्या (सांकेतिक फोटो)

बेंगलुरु में उत्तर प्रदेश की दो नाबालिग लड़कियों की उनके ही घर में हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि इस वारदात को लड़कियों के सौतेले पिता ने ही अंजाम दिया है. लड़कियों की मां ने पहले पति से करीब 10 साल पहले तलाक ले लिया था, जिसके बाद वो दुबई में बस गया और वो करीब तीन साल से बेंगलुरु में रह रही है.  

Advertisement

बेंगलुरु में शनिवार को यूपी की रहने वाली सृष्टि (14) और सोनी (16) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि इस वारदात को लड़कियों के सौतेले पिता अमित मोहन ने अंजाम दिया है, जोकि देहरादून का रहने वाला है. घटना के बाद से ही वो फरार भी है, जिससे पुलिस का शक और गहराता जा रहा है.  

मोहन और नाबालिग लड़कियों की मां अनीता की शादी को करीब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन उनके बीच अकसर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. पुलिस का यह भी कहना है कि सौतेला पिता गुस्सैल है और वो छोटी-छोटी बातों पर आसानी से भड़क जाता है. अनीता उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है और संदिग्ध मोहन देहरादून का रहने वाला है. अनीता ने 10 साल पहले अपने पहले पति से तलाक ले लिया था. उसके बाद से इन बच्चियों का पिता दुबई में बस गया. अनीता तीन साल से बेंगलुरु में रह रही है और उसकी मुलाकात शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर हत्या के मुख्य संदिग्ध मोहन से हुई थी और उसने उससे शादी कर ली थी.  

Advertisement

लड़कियों की मां ने क्या बताया? 

मां अनीता का आरोप है कि हत्या की वजह यह हो सकती है कि मोहन लड़कियों को लड़कों से बात करने रोकता था. वह नहीं चाहते था कि वे स्कूलों में लड़कों के बगल में बैठें. लड़कियों की मां अनीता ने कहा, "जब मैं अंदर आई तो मैंने खून से सनी लाशें देखी. मेरी बेटियों का गला काट दिया गया. हत्या की वजह यह थी कि उसे लड़कों से बात करना पसंद नहीं था. मैं उससे कहती थी कि वे छोटी बच्चियां हैं. मैंने उससे पूछा कि जब वो दूसरी महिलाओं से बात कर सकता है तो बच्चे विपरीत लिंग के बच्चों से बात क्यों नहीं कर सकते? वह चाहता था कि लड़कियां दूसरे लड़कों से अलग बैठें."

घर में एंट्री-एग्जिट करते हुए दिखा सौतेला पिता: पुलिस

बेंगलुरु नॉर्थ-ईस्ट डीसीपी साजीत वीजे ने बताया, हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और वही एकमात्र व्यक्ति है जिसे अपार्टमेंट में प्रवेश करते और निकलते देखा जा सकता है. हत्या का कारण उनका निजी पारिवारिक मामला हो सकता है. मोहन गुस्से की समस्या से जूझ रहा था. छोटी-छोटी बातों पर आसानी से भड़क जाता था. हालांकि पुलिस की ओर से प्रॉपर्टी विवाद के पहलू को खारिज कर दिया गया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement