scorecardresearch
 

सामान्य परिवार, राजभर के करीबी, गांव से लेकर प्रदेश की राजनीति... कौन हैं विच्छेलाल जिन्हें सुभासपा ने बनाया MLC चुनाव में उम्मीदवार

एनडीए की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. सुभासपा ने मऊ के रहने वाले विच्छेलाल राजभर को MLC चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. विच्छेलाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 

Advertisement
X
विच्छेलाल राजभर और ओमप्रकाश राजभर
विच्छेलाल राजभर और ओमप्रकाश राजभर

यूपी में विधान परिषद चुनाव (MLC Election) को लेकर सियासी  सरगर्मी तेज हो गई है. विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार (11 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच एनडीए की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. सुभासपा ने मऊ के रहने वाले विच्छेलाल राजभर को MLC चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. विच्छेलाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि धनबल-बाहुबल को दरकिनार कर सुभासपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता विच्छेलाल राजभर को MLC बनाने का फैसला लिया है. विच्छेलाल बेहद सामान्य बैकग्राउंड से आते हैं. वर्तमान में वो पार्टी के लिए पूर्वांचल क्षेत्र का कार्यभार संभाल रहे हैं. 

कौन हैं विच्छेलाल राजभर?

सुभासपा द्वारा MLC चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए विच्छेलाल राजभर मऊ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1973 में हुआ था. परिवार में पत्नी समेत दो बेटियां और दो बेटे हैं.  विच्छेलाल ने ब्लॉक अध्यक्ष के पद से अपना सियासी सफर शुरू किया था. इसके बाद वह सुभासपा में पूर्वांचल अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

बकौल ओमप्रकाश राजभर- वह (विच्छेलाल) बीते 21 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. सामान्य पृष्ठभूमि वाले नेता को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने अपने समाज के साथ-साथ दूसरे वर्गों के लिए भी काफी काम किया है. उनके योगदान को देखते हुए ही पार्टी ने विच्छेलाल राजभर पर भरोसा जताया है.

Advertisement

गौरतलब है कि सुभासपा की स्थापना के समय से ही विच्छेलाल पार्टी से जुड़े हुए हैं. वह सुभासपा में 2003 को शामिल हुए फिर निम्न पदों की जिम्मेदारियां निभाईं- 

1- जिला प्रमुख महासचिव (मऊ) 10 दिसंबर 2003 से 04 अप्रैल 2005 तक 

2- जिला पंचायत का चुनाव लड़ा. काफी कम वोट से हार मिली थी. 

3- जिला अध्यक्ष (मऊ) 05 अप्रैल 2005 से लगातार  2016 तक

4-मंडल महासचिव (आजमगढ़) 01 जनवरी 2017 से 30 दिसंबर 2018 तक

5- प्रदेश संगठन मंत्री (उत्तर प्रदेश) 05 जनवरी 2018 से 01 जून 2022 तक 

6-प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वांचल) मुख्य  कमेटी, 01 जुलाई 2022 से अब तक 

बता दें कि राज्य में 13 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव हो रहा है. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि आज के चुनाव में एनडीए के 10 उम्मीदवार उतरेंगे जिसमें 7 बीजेपी के, एक अपना दल से आशीष पटेल और सुभासपा और आरएलडी से भी एक-एक उम्मीदवार होंगे. 

राठौर ने कहा कि अंक गणित के हिसाब से हमारे 10 और सपा के तीन ही प्रत्याशी उच्च सदन जा सकते हैं. इतने ही उम्मीदवार हमने उतारे हैं और परिस्थितियां भी ऐसी ही हैं. अगर सपा चौथा उम्मीदवार उतरती है तो यह केवल जिस व्यक्ति को टिकट दिया उसे बेवकूफ बनाने के लिए होगा क्योंकि उसकी जीत संभव नहीं है. 

Advertisement

वहीं, आरएलडी और सुभासपा के प्रत्याशी शामिल होने पर उन्होंने कहा कि हमारा सहयोगियों के साथ लंबा गठबंधन है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विधान परिषद और आगे लोकसभा चुनाव में भी सब साथ लड़ेंगे. यह हमारी परंपरा है. सुभासपा का की तरफ से एमएलसी चुनाव में विच्छेलाल राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है और आरएलडी से योगेश चौधरी प्रत्याशी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement