उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. प्रदेश के कुल 17 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में आज यूपी के मतदाता अपना मेयर चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. इसके अलावा नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के पदों के लिए भी आज मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान बुर्के को लेकर कई जगह पर बवाल हुआ है.
संभल में बुर्के की आड़ में महिलाओं ने फर्जी वोटिंग की कोशिश की. 4 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र में बुर्का पहनी हुई महिलाओं ने फर्जी वोटिंग की कोशिश की. चंदौसी में फर्जी वोटिंग करने के आरोप में 3 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. तीनों महिलाओं से पूछताछ जारी है.
महिलाओं के पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि चंदौसी कोतवाली इलाके के गांधी पार्क मतदान केंद्र का मामला है. वहीं संभल में भी एक महिला ने बुर्का पहनकर मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने की कोशिश की. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिला को फर्जी वोट डालने से पकड़ा.
14 साल की लड़की डाल रही थी वोट
पुलिस ने महिला से आधार कार्ड बरामद किया. साल 2008 के बने हुए कार्ड पर 14 वर्षीय लड़की वोट डालने पहुंची थी. सदर कोतवाली इलाके के इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र का मामला है. लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. संभल में ही चार महिलाएं पकड़ी गई हैं.
सीएम योगी ने सबसे पहले डाला वोट
गौरतलब है कि आज आधा उत्तर प्रदेश अपनी लोकल सरकार चुन रहा है. स्थानीय निकाय चुनाव में पहले चरण की वोटिंग शुरू हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बूथ के पहले वोटर थे, जिन्होंने सुबह सात बजकर एक मिनट पर ही वोट डाल दिया. सीएम योगी ने लोगों को मतदान के अधिकार ही नहीं कर्तव्य के बारे में भी याद दिलाया
10 नगर निगमों में पड़ रहे हैं वोट
37 जिलों के अंदर 10 नगर निगम, 104 नगरपालिका और 276 नगर पंचायतों के पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें 7288 पोलिंग बूथों पर 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ के नगर निगम क्षेत्र में भी आज ही मतदान हो रहा है. विपक्षी दलों के बड़े नेताओं में सबसे पहले लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती भी मतदान करने चिल्ड्रेन्स पैलेस नगर निगम स्कूल के पोलिंग बूथ पर पहुंचीं.
प्रयागराज पर सबकी नजर
इस स्थानीय निकाय चुनाव में प्रयागराज की अहमियत पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हो गई है क्योंकि यही वो शहर है जहां सड़क बिजली पानी शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भारी सुरक्षा और सुशासन पड़ा है. .इसी शहर में वोट डालने पहुंचे स्थानीय विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह भी कानून व्यवस्था को सबसे बड़ा मुद्दा मान रहे हैं.