scorecardresearch
 

यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन, जानिए किन-किन इलाकों में होगी वोटिंग, कितने हैं नगर निगम

यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के लिए आज यानी मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया है. प्रत्याशी 17 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 4 मई तो दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोट पड़ेंगे.

Advertisement
X
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी

यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया है. भले ही यह प्रक्रिया शुरू हो गई हो लेकिन किसी भी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. पहले चरण के लिए 4 मई को लखनऊ, प्रयागराज समेत 9 मंडलों के 37 जिलों में नगरीय निकायों के लिए वोटिंग होगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी. 16 अप्रैल को रविवार को भी नामांकन किया जा सकेगा. 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 20 अप्रैल को नाम वापसी की जा सकेगी. 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. 

नामांकन के दौरान जुलूस निकालने पर बैन

प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है इसलिए नामांकन के दौरान किसी भी तरह के जुलूस और रैली प्रतिबंध रहेगा. नामांकन कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा चार लोगों के जाने की अनुमति होगी. नामांकन स्थल से 200 मीटर के दायरे के बाहर ही प्रत्याशियों के साथ आने वाले लोगों को रोक दिया जाएगा. 

लखनऊ में हैं 776 मतदान केंद्र

लखनऊ में नगर निगम में 1180 वार्डों और 10 नगर पंचायतों के कुल 776 मतदान केंद्र व 2729 मत देय स्थल बनाए गए हैं. 776 मतदान केंद्रों में से 122 को संवेदनशील, 126 केंद्रों को अति संवेदनशील और 41 केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है.

Advertisement

पहले चरण में इन मंडलों में होंगे चुनाव

- सहारनपुर मंडल के शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर,

- मुरादाबाद मंडल के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल

- आगरा मंडल में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी

- झांसी मंडल में झांसी, जालौन और ललितपुर

- प्रयागराज मंडल में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़

- लखनऊ मंडल के उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी

- देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइट, बलरामपुर और श्रावस्ती

- गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर

- वाराणसी मंडल के गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर

आचार संहिता नियमों का रखना होगा ध्यान

निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू (Model Code of Conduct) हो गई है. यह नतीजे आने तक लागू रहेगी. इस दौरान सरकारी पैसे का इस्तेमाल विज्ञापन या जन संपर्क के लिए नहीं हो सकता. अगर पहले से ही ऐसे विज्ञापन चल रहे हों तो उन्हें हटा लिया जाएगा. अगर कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके प्रचार करने पर रोक लगाई जा सकती है. उल्लंघन करने पर प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा नियम में जेल भेजने का प्रावधान भी है.

यूपी के कुल 760 नगर निकाय में होने हैं चुनाव

Advertisement

यूपी की 762 नगर निकाय में से 760 निकायों में चुनाव हो रहे हैं. नगर निकाय के 14,684 पदों के लिए ये चुनाव होंगे. इसमें 17 महापौर और 1420 पार्षद का चुनाव ईवीएम से होगा. जबकि, नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्य बैलट पेपर के जरिए चुने जाएंगे. इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी मतपत्रों से होगा.

Advertisement
Advertisement