scorecardresearch
 

महिला थानेदार को पीटने वाली इंस्पेक्टर की पत्नी को जेल, वीडियो बनाने वाले 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना परिसर में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन की पिटाई का हाई वोल्टेज ड्रामा तूल पकड़ गया है. इस मामले में यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. इसके बाद विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

Advertisement
X
थाना परिसर में महिला थानेदार की पिटाई का वीडियोग्रैब
थाना परिसर में महिला थानेदार की पिटाई का वीडियोग्रैब

यूपी पुलिस ने आगरा में थाना परिसर में घुसकर महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन की पिटाई मामले में एक्शन लिया है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में पिटने वाले पुलिसकर्मी, पीटने वाले आरोपी, वीडियो बनाने वाले और वहां मौजूद कई लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई है. 

Advertisement

रकाबगंज थाने की महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं उनके दोस्त इंस्पेक्टर पवन नागर के परिवार वालों को जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर पवन नागर के परिवार पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला करने जैसे आरोप लगाते हुए निलंबित इंस्पेक्टर शैली राणा ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.

दर्ज एफआईआर के आधार पर पर इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी, उनके पत्नी के भाई और साले की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. पुलिस अधिकारी इस बात से भी बेहद नाराज हैं कि मौके पर तमाम पुलिस वाले मौजूद थे और इंस्पेक्टर की पिटाई के समय वह घटना को रोकने की जगह वीडियो बना रहे थे.

 एसीपी सुकन्या को इसकी जांच दी गई थी. जांच के बाद वीडियो बनाने के आरोप में मुख्य आरक्षी विशाल वी हरिकेश को निलंबित किया गया है. इसी आरोप में दारोगा सुनील लांबा व देवेंद्र महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित, पीआरबी पर तैनात सिपाही गिरीश, चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है.

Advertisement

 साथ ही घटना स्थल पर मौजूद होमगार्ड के खिलाफ भी रपट भेजी गई है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद दो पत्रकारों और छह अन्य के नाम भी खोले गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 6 अन्य में पत्रकारों के नाम शामिल किए जाएंगे. रपट में जिन पत्रकारों के नाम लिखे गए हैं. उनकी पहचान पत्रकार के रूप में नहीं लिखी गई है.

मालूम हो कि शनिवार शाम 4:00 बजे जब महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास पर इंस्पेक्टर पवन नागर उनके साथ थे. शैली राणा का आवास थाना रकाबगंज परिसर में ही है. अचानक शैली राणा के आवास पर इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता, पुत्र अधिराज उर्फ लकी, पत्नी का भाई ज्वाला सिंह और ज्वाला सिंह की पत्नी सोनिका पहुंच गए और दरवाजा पीटने लगे.

 जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे को तोड़ दिया गया. इसके बाद सभी लोग घर के अंदर घुस गए. पवन की पत्नी और उसकी भाभी शैली राणा को पड़कर बाहर ले आई. शैली राणा के साथ ही इंस्पेक्टर पवन नागर को उनका पुत्र और उनका साला पकड़ कर बाहर ले आए. बाहर लाने के बाद थाना परिसर में ही इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की बुरी तरह पिटाई की जाने लगी.

Advertisement

 मारपीट से हो हल्ला होने पर पुलिस लाइन में रहने वाले और थाने में तैनात कई पुलिस वाले मौके पर आ गए. कुछ पुलिस वालों ने घटना को रोकने की जगह दोनों इंस्पेक्टर्स की पिटाई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. शैली राणा जिस थाने में बतौर थाना प्रभारी निरीक्षक तैनात थी. वहीं उनकी पिटाई हो रही थी. उनके ऊपर किसी भी घटना को रोकने की जिम्मेदारी होती है, वे मूक दर्शक बनकर खड़े थे और घटना का वीडियो बना रहे थे.

इस मामले की जांच एसीपी सुकन्या को दी गई. सुकन्या ने जांच कर आगे बढ़ा दिया है. इसके बाद सस्पेंशन और लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई.  मिली जानकारी के मुताबिक शैली राणा और पवन नागर पूर्व में एक साथ नोएडा जिले में तैनात थे. नोएडा में ही दोनों इंस्पेक्टर्स के बीच दोस्ती हुई थी.

फिर दोनों इंस्पेक्टर्स का अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर हो गया.  पवन नागर को पुलिस के विजिलेंस विभाग में जिला मुजफ्फरनगर तैनात किया गया. जबकि शैली राणा को आगरा ट्रांसफर किया गया. अपुष्ट जानकारी के मुताबिक दोनों इंस्पेक्टर्स का मिलन जुलना बदस्तूर जारी रहा. इस पर पवन नागर के परिजनों को गहरी आपत्ति थी. परिजनों की आपत्ति के चलते ही थाना रकाबगंज परिसर में इतना बड़ा कांड हुआ और पुलिस की किरकिरी हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement