अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मुसलमानों का अधिकार छीनने का आरोप लगाया है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन के लिए संसद में विधेयक लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
वहीं सरकार का मानना है कि यह संशोधन वक्फ के कामकाम में पारदर्शिता, और अधिक जिम्मेदारी व पारदर्शिता लाने के लिए किया जा रहा है. साथ ही इससे इन निकायों में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. इस संशोधन के तहत वक्फ बोर्ड को उनकी प्रॉपर्टी जिला कलेक्टर से रजिस्टर करवानी होगी, ताकि उसकी वास्तविक मूल्य तय किया जा सके.
बिल का विरोध करेगी समाजवादी पार्टी
अखिलेश ने कहा कि हम इस संशोधन के विरोध में हैं. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ हिंदू और मुसलमानों का बांटना है. वह सिर्फ मुस्लिम भाईयों के अधिकार छीनना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी इस पर काम भी कर रही है कि कैसे मुसलमानों को संविधान से दिये गए अधिकारों को छीन लिया जाए. सपा मुखिया ने पार्टी के दिवंगत सांसद जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कही.
अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पहले मोदी सरकार ने एंग्लो-इंडियन के अधिकार छीने. एंग्लो-इंडियन के लिए पहले लोकसभा और विधान सभा में एक-एक सीट सुरक्षित रहती थी. लेकिन, मोदी सरकार ने फर्जी जनगणना के सहारे एंग्लो इंडियन के लिए आरक्षित इन सीटों को भी छीन लिया.
नजूल बिल पर भी अखिलेश का कड़ा रुख
इसके अलावा सपा मुखिया अखिलेश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी नजूल प्रॉपर्टी बिल को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि देखिए हमारे मुख्यमंत्री कितने समझदार हैं. उन्हें लगा कि नजूल उर्दू शब्द है. जबकि अफसरों ने नजूल को बारे उन्हें समझाया भी, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं नजूल का मतलब मुसलमानों की जमीन होती है. सोचो ये सिर्फ एक उर्दू शब्द नजूल के कारण पूरे प्रयागराज और गोरखपुर को खाली करवा रहे हैं. गोरखपुर में तो इनका और इनके कुछ साथियों का व्यक्तिगत इंटरेस्ट भी है. नजूल विधेयक को राज्य सरकार ने ऊपरी सदन में पेश किया था. जहां बीजेपी के कुछ नेताओं के विरोध के बाद यह पास नहीं हो सका.
इसके अलावा अखिलेश ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर भी प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग को लेकर निशाना साधा. बिना उनका नाम लिए कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि एक मंत्री आरक्षण खत्म होने को लेकर चिल्ला रही हैं. जो भी ऐसे लोग हैं जिन्हें आरक्षण खत्म होने की चिंता है, चाहे वो लखनऊ में हों या दिल्ली में, तुरंत बीजेपी छोड़ दें.
केशव प्रसाद मौर्य को बताया स्टूल किट मंत्री
वहीं जाति आधारित जनगणना को लेकर अखिलेश ने राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि एक स्टूल किट नेता हैं. वह हमेशा किट-किट करते रहे हैं. मेरी समझ से मुझे अपना प्रस्ताव वापस ले लेना चाहिए. क्योंकि सुनने में आया है कि 'स्टूल किट' वाले मंत्री को जब आदेश मिलता है, तब ही वह ऐसा करते हैं. कम से कम उन्हें जाति आधारित जनगणना की बात तो करनी चाहिए और आरक्षण खत्म किए जाने पर भी बात करनी चाहिए. अखिलेश ने अपने बयान में स्टूल का जिक्र इसलिए किया. क्योंकि किसी कार्यक्रम में कुर्सी उपलब्ध नहीं होने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य स्टूल पर बैठे दिखाई दिये थे.