कार और कैंटर की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पांच मजदूर अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. बताया जाता है अलीगढ़ के कोतवाली खैर इलाके के कस्बे के पास अनाज मंडी के सामने देर रात ईको कार और कैंटर के बीच भिडंत हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चीख पुकार मच गई.
आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. ईको कार में सवार पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य पांच मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी मजदूरों हरियाणा धान की रोपाई करने गए थे. वहां से इको कार में सवार होकर अपने कर पीलीभीत लौट रहे थे.तभी अचानक खैर में हादसे का शिकार हो गए.
सड़क हादसें में मरने वाले मजदूरों में विपिन पुत्र जंगबहादुर, लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद , अर्जुन पुत्र बांकेलाल, हरिओम पुत्र दीनदयाल, सभी थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं. वहीं ईको का चालकर की भी मौत हो गई है. उसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं रामू पुत्र मुन्नालाल,विमलेश पुत्र शिवकुमार, मुनीष पुत्र जगदीश और रामकुमार पुत्र रामबहादुर हादसे में घायल हो गए हैं. ये चारों भी थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं. पांचवा घायल अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल खिरी जिले का रहने वाला है.
डीएसपी डॉ कृष्णा गोपाल सिंह ने बताया गया कि घटना करीब देर रात डेढ़ बजे की है. खैर थाना इलाके के अनाज मंडी के पास कैंटर और ईको कार में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल है जिनका उपचार कराया जा रहा है.