scorecardresearch
 

बहराइच में बुलडोजर एक्शन के बाद बेघर हुए लोग, सरकार से लगाई आशियाने की गुहार

यूपी के बहराइच में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वालों को खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां 23 घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. अब इन घरों में रहने वाले लोग बेघर हो चुके हैं. खुले आसमान के नीचे बैठे लोगों ने नम आंखों से सरकार से आशियाना उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
बहराइच में बुलडोजर एक्शन के बाद बेघर हुए लोग
बहराइच में बुलडोजर एक्शन के बाद बेघर हुए लोग

बहराइच में बुलडोजर एक्शन के बाद तमाम गरीब परिवार बेघर हो गए हैं. वह अब अपने घर का सामान लिए अपने घरों के बाहर चारपाई पर बैठे हैं. बेघर लोगों ने बताया कि वेलोग यहां 40 से 50 सालों से यहां रह रहे थे. कभी किसी विभाग ने कुछ नहीं कहा. अचानक से नोटिस के बाद घर तोड़ने लगे.

Advertisement

रसूल अहमद की बिलखती हुई पत्नी कुलसम इदरीसी ने कहा कि इससे अच्छा जान ही ले लेते. यहां दो रोटी का ठिकाना नहीं रहता. अब घर कहां से बनाएंगे. सभी बेघर गरीब परिवारों ने राज्य सरकार से किसी योजना के तहत आवास दिलवाने की गुजारिश की. बेघर लोगों ने कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए कोई समाधान निकालने की बात कही.

बहराइच में बुलडोजर एक्शन के बाद बेघर लोग

बुलडोजर एक्शन में तोड़े गए 23 घर
दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ बुलडोजर एक्शन शाम 5 बजे तक पूरा हो गया.  इसके तहत कुल 23 अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया. यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई. यहां सरकारी जमीन पर अवैध घर बनाकर लोग रह रहे थे. 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
बता दें कि बहराइच में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से पहले ही घर खाली कराए जा चुके थे. इसके तहत सराय जगना में वजीरगंज बाजार स्थित 23 घरों और दुकानों को बुलडोजर से गिराया गया. यह कार्रवाई हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद की गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहराइच: अवैध दुकान गिरा रहे बुलडोजर पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचा चालक, शीशा और मडगार्ड टूटा

वजीरगंज बाजार में घरों व दुकानों पर जब  बुलडोजर चल रहे थे, तब यहां की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम कर रखे हैं. इसके तहत पुलिस के विशेष बल को यहां तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की विपरित परिस्थिति से निपटा जा सके. बिना किसी हल्ला हंगामा के यहां पर अवैध घरों को तोड़ दिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement