बहराइच में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा है. सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान गिराए जा रहे हैं. यहां करीब 23 भवनों को गिराने का काम चल रहा है. इसमें 8 से 9 दुकानें शामिल हैं. ऐसे ही एक दुकान को जब गिराया जा रहा था, तो सारा मलबा बुलडोजर पर गिर गया. इससे बुलडोजर क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक की जान बाल-बाल बची.
बुलडोजर चलाने वाले ड्राइवर मुकेश ने बताया कि वह दुकान गिरा रहा था. तभी अचानक से एक बड़ा सा स्लैब बुलडोजर पर ही आ गिरा. इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन बुलडोजर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है. बुलडोजर पर स्लैब गिरने से उसका शीशा चिपक गया और मडगार्ड भी टूट गया है.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
बता दें कि बहराइच में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हो रही है. अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से पहले ही घर खाली कराए जा चुके हैं. इसके तहत सराय जगना में वजीरगंज बाजार स्थित 23 दुकानों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है. यह कार्रवाई हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद किया जा रहा है. घरों को खाली करवाने के लिए प्रशासन ने पहले सभी को नोटिस दिया था. फिर मुनादी भी कराई गई थी.
यह भी पढ़ें: अब बहराइच में अवैध दुकानों और मकानों पर बुलडोज़र एक्शन, देखें सीधी तस्वीरें
वजीरगंज बाजार में घरों व दुकानों पर चल रहे बुलडोजर को लेकर वहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि वेलोग इस जगह पर पिछले 50 वर्षों से रह रहे हैं. यहां की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम कर रखे हैं. इसके तहत पुलिस के विशेष बल को यहां तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की विपरित परिस्थिति से निपटा जा सके.