scorecardresearch
 

हॉस्टल में बच्चे को टीचर और स्कूल मैनेजर ने पीटा, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल के टीचर और मैनेजर ने हॉस्टल में एक बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा कि बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान बन गए. इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
स्कूल हॉस्टल में टीचर और मैनेजर ने बच्चे पीटा
स्कूल हॉस्टल में टीचर और मैनेजर ने बच्चे पीटा

बिजनौर के चांदपुर थाने में एक बच्चे के माता-पिता ने स्कूल टीचर और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. माता-पिता ने अपने शिकायत पत्र में स्कूल टीचर और स्कूल मैनेजर पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल बास्टा में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है.

Advertisement

वह कक्षा 6 का छात्र है. हर दिन की तरह वह 23 अगस्त को शाम 3 बजे अपने हॉस्टल से ट्यूशन क्लास लेने के लिए गया था. वहां राहुल सिंह नाम के टीचर उसे ट्यूशन पढ़ा  रहे थे. तभी अचानक बच्चे ने कुछ शरारत कर दी. शरारत के कारण राहुल सिंह ने बेटे को अमरुद की छड़ी से पीट दिया. पिटाई के कारण ट्यूशन में मौजूद अन्य छात्र मेरे बेटे पर हंसने लगे.

ट्यूशन टीचर के बाद स्कूल मैनेजर ने भी पीटा
पिता ने बताया कि वहां मौजूद बच्चों ने बेटे से कहा कि तुम सर की शिकायत अपने घर में करना. बस इतनी सी बात पर राहुल नाम के शिक्षक नाराज हो गए और स्कूल मैनेजर आमोद सर के ऑफिस पहुंचकर सारी बात उन्हें बताई.स्कूल टीचर की बात सुनकर मैनेजर गुस्से में तुरंत ट्यूशन क्लास में पहुंचे और मेरे बेटे की फिर से बेरहमी से पिटाई कर दी.

Advertisement

पूरे शरीर पर हैं पिटाई के निशान
पिता ने कहा कि मैनेजर ने उसकी इतनी पिटाई की है कि उसके निशान पूरे शरीर पर दिख रहे हैं. इसके बाद  हमलोग उसे घर लेते आए. बच्चे ने अपने साथ हुई मारपीट का जिक्र अपने माता-पिता से नहीं किया था. मां का कहना है कि जब सुबह नहलाने के लिए बेटे का कपड़े उतारने लगे, तब उसके शरीर पर कई चोट के निशान दिखे. इसके बाद उसके पिता ने स्कूल में फोन करके पूरी घटना के बारे में जानकारी ली.

इस पर टीचर राहुल ने कहा कि जो हुआ है वह धोखे में हुआ है. आप मामला सलटा लीजिए. पूरी घटना जानने के बाद बच्चे के माता-पिता बिजनौर के चांदपुर स्थित पुलिस थाने पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement