उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक महिला को अपने पति के अवैध संबंध के बारे में पता चला तो वो उसे झांसे में लेकर मायके पहुंच गई. जब पति सो रहा था तो उसके ऊपर गर्म पानी फेंक दिया. जब उसने बचने की कोशिश की तो साले और ससुर ने मिलकर लाठी से उसकी पिटाई कर डाली. वह बचने के लिए छत की ओर भागा तो धक्का देकर गिरा दिया गया. पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
देवरिया में रिपीट हुई 'हम दिल दे चुके सनम' की स्टोरी, पति ने पत्नी को प्रेमी संग किया विदा
बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना इलाके के लीलकर गांव के रहने वाले आशीष राय की शादी बनकटा इलाके की रहने वाली अमृता राय से मई, 2023 में हुई थी. इस दौरान सब सही चल रहा था, लेकिन जब उसे पता चला कि पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं तो बीते 13 अप्रैल को उसने मायके जाने की जिद की. उसने कहा कि भाई की तबीयत खराब है, इसके लिए आशीष तैयार हो गया और बाइक से पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा. जहां पत्नी ने उसे रोक लिया और अगले दिन जाने के लिए कहा.
बिहार: पति ने कहा- ''पत्नी को ससुराल भेज दो'', साली, साला और सास ने की पिटाई
सुबह जल्दी जागी और फेंक दिया खौलता पानी
रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी एक ही कमरे में सो रहे थे. सुबह पत्नी उठी और रसोई में पहुंच गई, जहां साली ने पहले से ही बर्तनों में पानी गर्म करके रखा था. पत्नी ने खौलता हुआ पानी सोते समय पति के ऊपर फेंक दिया, जब उसने खुद को बचाने की कोशिश की तो ससुर और साले ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
दामाद ने ससुर, दो सालों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, सास को मरा हुआ समझकर हुआ फरार
आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस दौरान वो बीच बचाव करते हुए घर की छत की ओर भागा तो उसे छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया गया. जब आस-पड़ोस के लोगों ने यह हंगामा सुना और बाहर निकलकर देखा तो ससुराल आया युवक जमीन पर तड़प रहा था. गांव वालों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को सीएचसी पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे महृषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया और अमृता समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज लिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.