scorecardresearch
 

महिला को पेड़ से बांधकर लोहे के गर्म रॉड से दागा, चोरी के शक में दी तालिबानी सजा

उत्तर प्रदेश के देवरिया के परसा जंगल गांव में चोरी के शक में एक महिला को गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से बांध दिया. फिर उसे लोहे के गर्म रॉड से दागा गया. जब पति उसे छुड़ाने पहुंचा तो उसे भी पेड़ से बांध दिया गया और मारपीट की गई.

Advertisement
X
लोहे के गर्म रॉड से महिला की पिटाई
लोहे के गर्म रॉड से महिला की पिटाई

देवरिया में एक महिला को पेड़ से बांधकर लोहे के गर्म रॉड से दागने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पीड़िता को छुड़ाने जब उसका पति आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. महिला के साथ यह हैवानियत चोरी के शक में की गई. 

Advertisement

इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने पीड़िता के ससुर के तहरीर पर आरोपी कमलेश यादव व अन्य के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया. इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि आरोपियों ने चोरी के शक में महिला को पकड़ा था. पहले उसे मारपीट कर छोड़ दिया गया.  उसके बाद दोबारा उसके घर पहुंच गए कि पूछताछ करनी है.

चोरी के शक में दी तालिबानी सजा
थाना सुरौली के उसरा बाजार निवासी उमाशंकर ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी बहु संजू देवी मानसिक रूप से बीमार चल रही है. 14 सितंबर को परसा जंगल गांव निवासी कमलेश यादव अपने साथ ले गए कि कुछ पूछताछ करनी है. फिर उसे ले जाकर पेड़ से बांध दिया और लोहे के गर्म रॉड से दागा. जब बेटा गुड्डू छुड़ाने गया तो उसकी भी पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी गई. 

Advertisement

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सुरौली थाना क्षेत्र की घटना है. यहां 35 वर्षीय महिला को उसके पड़ोस के गांव के रहने वाले व्यक्तियों ने पेड़ से बांधकर मारपीट की है. इस संबंध में तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement