scorecardresearch
 

ट्रेन पलटाकर फेमस होना चाहते थे, फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का लट्ठा रखने वाले 2 अरेस्ट

यूपी के फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखने वाले दो आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों ने रेल ट्रैक पर लकड़ी का लट्ठा रख दिया था, लेकिन समय रहते ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बच गई थी.

Advertisement
X
 ट्रेन डिरेल की साजिश रचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ट्रेन डिरेल की साजिश रचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में 24 अगस्त की रात को फर्रूखाबाद में रेल लाइन पर लकड़ी का बोटा डाल कर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी. इस मामले में ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ट्रेन को पलटाकर फेमस होना चाहते थे.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने पास के गांव के दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश की थी. ताकि, इन दोनों का नाम फेमस हो सके. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी देव सिंह राजपूत व मोहन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.

30 मिनट लेट से पहुंची थी ट्रेन
इस घटना में ट्रेन लगभग 30 मिनट विलम्ब हुई. ट्रेन के ड्राइवर ने इस घटना की सूचना जीआरपी को दे दी थी. घटना का निरीक्षण करने पर देखा गया कि घटना स्थल के पास आम के पुराने पेड़ थे जो टूट गए थे. कुछ लोगों ने टूटे पेड़ को काटकर कुछ लकड़ी के टुकड़े ट्रैक पर रख दिये थे. वहीं घटनास्थल के नजदीक आम के पेड़ के कटे हुए लकड़ी भी पड़ी पाई गई व शराब की बोतल भी मिली थी.

Advertisement

ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
एसपी आलोक प्रियदर्शी  ने बताया कि भटासा हॉल्ट के नजदीक रेल लाइन पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लकड़ी का टुकड़ा डाल दिया था. इस पर कासगंज से चलकर फर्रूखाबाद आने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते ट्रैक को देखकर गाड़ी को रोक लिया. इससे ट्रेन के इंजन में लकड़ी का टुकड़ा फंस गया था.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में पटरी पर लकड़ी का बोटा रखा, कासगंज फर्रुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश

24 अगस्त के रात की है घटना
बता दें कि कासगंज से चल कर फर्रूखाबाद आने वाली यात्री ट्रेन 24 अगस्त को रात लगभग 11 बजे फर्रूखाबाद के भटासा हॉल्ट से 500 मीटर आगे बढ़ी थी. तभी रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा पड़ा था. इसको देख कर ट्रेन ड्राइवर ने गाड़ी को रोक कर लकड़ी का टुकड़ा ट्रैक से हटा दिया. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़कर अपने गंतव्य फर्रूखाबाद स्टेशन पहुंची. इस चक्कर में ट्रेन 30 मिनट लेट हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement