कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नवाब सिंह यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी. तब तक नवाब सिंह न्यायिक हिरासत में रहेंगे. नवाब सिंह ने इसे पुलिस और पूंजीपतियों का षडयंत्र बताया है.
इस मामले में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए नवाब सिंह को सपा नेता बताया है. साथ ही उन्हें डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि और राइड हैंड बताया था. नवाब सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और बीजेपी नेताओं के अनुसार सपा से जुड़े हुए हैं. भाजपा के इस आरोप के बाद सपा ने भी नवाब सिंह को बीजेपी नेताओं का करीबी बताया है.
कन्नौज में नाबालिग से रेप के प्रयास मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सपा नेता उदयवीर सिंह ने बीजेपी के आरोप पर कहा कि नवाब सिंह कभी डिंपल यादव के सांसद प्रतिनिधि नहीं रहे हैं. न ही वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. इसको लेकर सपा ने एक प्रेस नोट भी जारी किया था. जिसमें यह कहा गया था कि नवाब सिंह को समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है जो गलत है.
यह भी पढ़ें: 'नवाब सिंह की BJP नेताओं से दोस्ती', कन्नौज मामले पर बोले सपा नेता उदयवीर सिंह
पार्टी की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि नवाब सिंह पांच सालों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और प्रारंभिक सदस्य भी नहीं थे. वहीं सपा नेता उदयवीर सिंह ने नवाब सिंह को बीजेपी नेताओं का दोस्त और करीबी बताया है. इस तरह इस मामले को लेकर बीजेपी और सपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें: कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, BJP ने सपा को घेरा
बता दें कि नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग बच्ची ने आरोप लगाया था कि काम देने का झांसा देकर नवाब सिंह ने उसे बुलाया और गलत काम करने की कोशिश करने लगा. इसके बाद किसी तरह बच्ची वहां से भागी और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इस पर एसपी ने कहा था कि 112 की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.