घर से झगड़ा करके निकला एक युवक गंगा नदी में कूदकर जान देने जा रहा था. अंतिम समय में पुलिस ने उसे पुल से नीचे छलांग लगाने से बचा लिया. इसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट में उस अफसर के सूझबूझ की काफी तारीफ हो रही है. साथ ही युवक को रेलिंग से नीचे कूदने से बचाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यह पूरा मामला रविवार शाम का बताया जा रहा है. कैंट थाना क्षेत्र स्थित छोटी बीबी हाता निवासी कुणाल कश्यप घर में शराब पीकर आया था. इसी बात को लेकर परिवार में उसका झगड़ा हो गया. कुणाल आत्महत्या करने की बात कह घर से निकला और गंगा घाट स्थित पुल पर पहुंच गया.
पुल की रेलिंग पर बैठ गंगा में कूदने वाला था युवक
कुणाल गंगापुल की रेलिंग पर दोनों पैर लटकाकर बैठ गया. वहीं पिता हाथ जोड़कर ऐसा नहीं करने की मिन्नतें करते रहे. इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पीआरबी की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. उतनी देर तक युवक अपने पिता की ओर देख-देखकर बातों में उलझा रहा. वहां पहुंचते ही तुरंत पुलिस वाले ने सूझबूझ से युवक की तरफ जाकर उसे दबोच लिया और रेलिंग से नीचे उतार लिया.
शराब पीने के कारण घरवालों ने लगाई थी फटकार
एसीपी कैंट के मुताबिक युवक के पिता कमल किशोर ने बताया है कि कुणाल शराब पीकर आया था. इस वजह से परिवार वालों ने उसे फटकार लगाई थी. कुणाल झगड़ा करने के बाद आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकला था. पुलिस ने युवक को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया है.