ललितपुर जिले में घर के अंदर सो रहे एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने डीजल डालकर आग लगा दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गया. युवक को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौना ग्राम की है.
नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौना ग्राम निवासी इंदर पटेल गांव के ही रहने वाले गुड्डू राजा के साथ एक साल पहले पार्टनरशिप में ईंट बनाकर बेचने का व्यापार करता था. इसमें पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
पुराने पार्टनर से चल रहा था विवाद
इसी विवाद को लेकर 6 सितंबर की रात को आरोपी गुड्डू राजा और शिशुपाल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर आये और घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए इंदर पटेल को सोते समय डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गये.
आग लगने से बुरी तरह झुलसा युवक
इसके बाद इंदर पटेल को गम्भीर हालत में उसके परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी गुड्डू राजा और शिशुपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.