scorecardresearch
 

सड़क हादसे में घायल पड़े बीजेपी नेता की 4 अंगूठी, दो मोबाइल और एक चेन लूटने में सिपाही गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बीजेपी नेता की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सड़क हादसे में घायल बीजेपी नेता से पुलिस के सिपाही ने ही लूटपाट की थी. सड़क पर बीजेपी के नेता सचिन पाठक खून से लथपथ पड़े हुए थे. तभी उनके साथ वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
मौत से पहले घायल बीजेपी नेता सचिन पाठक से सिपाही ने की थी लूटपाट (सचिन पाठक की फाइल फोटो)
मौत से पहले घायल बीजेपी नेता सचिन पाठक से सिपाही ने की थी लूटपाट (सचिन पाठक की फाइल फोटो)

महोबा में सड़क हादसे में घायल बीजेपी नेता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जब उन्हें अस्पताल लाया गया था. तब उनकी चार सोने की अंगूठी, चेन और दो मोबाइल गायब थे. परिवार वालों ने लूट और हत्या की आशंका जताई थी. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. 

Advertisement

महोबा रोड पर खून से लथपथ घायल पड़े बीजेपी नेता सचिन पाठक से  पीआरवी वाहन के सिपाही ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की थी. सिपाही की इस अमानवीय करतूत से हर कोई हैरत में हैं. इसके बाद जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उससे पहले ही  2 एंड्राइड मोबाइल, 4 अंगूठी और एक सोने की चेन लूट लिये गए थे.

परिवार ने लूट और हत्या की जताई थी आशंका
अस्पताल में इलाज के दौरान बीजेपी नेता सचिन पाठक की मौत हुई थी. परिवार ने लूट और हत्या की आशंका जताई थी. इस पर एसपी पलाश बंसल ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने पीआरवी वाहन के सिपाही नीलकमल सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे बीजेपी नेता
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का सारा सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. यह घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के महोबा रोड की है. बताया जाता है इसी रोड पर बीजेपी नेता दुर्घटना में घायल होकर पड़े हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement