मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदा महाजन के जंगल में 24 अगस्त को खून से लथपथ पुलिस को एक युवक की लाश मिली थी. उसकी पहचान खरड़ गांव निवासी विकास के रूप में हुई थी. इस मामले में उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. मामले की जब गंभीरता से जांच की गई तो मृतक युवक विकास और उसका एक दोस्त साथ काम करते थे. 23 अगस्त की शाम भी दोनों एक साथ काम से वापस घर के लिए निकले थे.
पुलिस ने जब विकास के दोस्त को हिरासत में लेकर सख्ती पूछताछ की तो सारा मामला मामला खुल गया. एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपी ने बताया कि मृतक युवक विकास उसका दोस्त है. विकास का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस चलते विकास लगातार उसकी बहन से फोन पर बात करता था.
इसकी भनक जब आरोपी को लगी तो गुस्से से आग बबूला हो गया. फिर 23 की शाम जब वह दोनों काम से वापस घर के लिए लौट रहे थे तो दोनों ने रास्ते में स्थित एक जंगल में बैठकर दोनों ने शराब पी. इस दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर अपने दोस्त विकास की ईंट से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था.