scorecardresearch
 

पीलीभीत में LLB की छात्रा पर एसिड अटैक, बाइक पर बैठकर साथी वकील के साथ जाते समय हुई वारदात

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एलएलबी की छात्रा पर दो युवकों ने एसिड फेंक दिया. इससे छात्रा का चेहरा जख्मी हो गई. इस हमले में उसके साथी अधिवक्ता भी घायल हो गए. घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पीलीभीत में एलएलबी की छात्रा पर एसिड से हमला
पीलीभीत में एलएलबी की छात्रा पर एसिड से हमला

पीलीभीत में एलएलबी की छात्रा पर दो अज्ञात युवकों ने एसिड अटैक (Acid Attack) कर दिया. इस घटना में छात्रा के साथी वकील भी घायल हो गए. घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने कचहरी जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया सुरक्षा की मांग उठाई. 

Advertisement

पीड़ित एलएलबी की छात्रा ने बताया कि वह थर्ड ईयर में पढ़ रही है. वकालत का कामकाज सीखने के लिए वह अपने गांव के ही एक अधिवक्ता के साथ रोज की तरह मंगलवार को पीलीभीत कचहरी आई थी. काम खत्म करके साथी वकील के साथ बाइक से थाना मांधोटांडा क्षेत्र स्थित अपने गांव वापस जा रही थी. 

बाइक सवार दो लड़कों ने फेंका एसिड
छात्रा के अनुसार  रास्ते में माला रेंज के जंगल मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन पर एसिड फेंक दिया. तेजाब के छींटे से मेरा चेहरा जलने लगा. इस कारण मैं हमलावरों को नहीं देख पाई. मेरी किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है.

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल थी 3 बच्चों की मां, युवक की शादी फिक्स हुई तो कर दिया एसिड अटैक

Advertisement

दोनों की हालत खतरे से बाहर
घटना में छात्रा के साथ उसके साथी अधिवक्ता भी घायल हो गए. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचे एसपी अविनाश पांडे का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा. इसके लिए टीमें बना ली गई हैं.एसपी के अनुसार एसिड के छींटे से छात्रा का चेहरा जख्मी हो गया है. वहीं साथी वकील भी आंशिक रूप से घायल हुआ है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement