scorecardresearch
 

नया फोन खरीदवाया, 3 करोड़ ट्रांसफर कराए... महिला डॉक्टर की जुबानी डिजिटल अरेस्ट की कहानी

लखनऊ पीजीआई की लेडी डॉक्टर से साइबर ठगों ने 2 करोड़ 81 लाख रुपये ठग लिये. ठगों ने उन्हें नेशनल सिक्योरिटी का डर दिखाकर कैसे नया फोन खरीदवाया. फिर उसी के सहारे सात दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर सरकारी खाता में पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर करोड़ों ऐंठ लिये. जानें पीड़ित डॉक्टर की जुबानी उनके साथ हुई ठगी की कहानी.

Advertisement
X
लखनऊ की लेडी डॉक्टर से करोड़ों की ठगी
लखनऊ की लेडी डॉक्टर से करोड़ों की ठगी

साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए ऐसी-ऐसी कहानियां बुन रहे हैं, जिसके खौफ में अच्छे से अच्छा पढ़े-लिखे जानकार लोग फंस जा रहे हैं. ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया है. जहां पीजीआई की डॉक्टर रुचिका टंडन को मनी लॉन्ड्रिंग और नेशनल सिक्योरिटी का डर दिखाकर ठगों ने नया फोन खरीदने को मजबूर कर दिया. फिर उसके जरिए करोड़ों रुपये सरकारी खाता बताकर अपने अकाउंट में डलवा लिये.  

Advertisement

डॉ. रुचिका टंडन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मुझे एक सुबह कॉल आया कि मैं ट्राइ (TRAI) से बोल रहा हूं. मुझे कहा गया कि आपका फोन बंद कर दिया जाएगा. हमें पुलिस ने निर्देश दिया है कि उस फोन को बंद कर दिया जाए. क्योंकि उस पर मुंबई में साइबर क्राइम में बहुत सारी शिकायतें आपके फोन नंबर के खिलाफ दर्ज हैं. आपके नंबर से बहुत से लोगों परेशान करने वाले मैसेज आ रहे हैं. 

ठगों ने आईपीएस और सीबीआई अफसर बनकर की बात
डॉक्टर ने आगे बताया कि  साइबर ठग ने उन्हें कहा कि आपके जितने भी नंबर हैं, उसे भी ट्रेस करके बंद कर देंगे. इस पर मैंने कहा कि ऐसा तो हो नहीं सकता. क्योंकि मेरे पास ही ऐसे कॉल आ रहे थे कुछ समय से. इस पर उन्होंने कहा कि शायद आपको किसी ने फंसाया होगा. लेकिन आपके नंबर से ही ऐसे कॉल दूसरों को किये गए हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे एक आईपीएस अफसर हैं, उनसे बात कर लीजिए. इसके बाद उन्होंने कॉल ट्रांसफर कर दिया. 

Advertisement

सात करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े होने का लगाया आरोप
डॉक्टर के मुताबिक, फिर उनके जो सो कॉल्ड आईपीएस अफसर थे, उन्होंने बात की. उसने कहा कि सिर्फ फोन कॉल की बात नहीं है. आपका एक बैंक अकाउंट है, जो अवैध कामों से जुड़ा हुआ है. वह खाता सात करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है.  एक और ऐसा ही केस है आपके खिलाफ. हमें निर्देश मिला है कि आपको तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

सीबीआई अफसर ने नेशनल सिक्योरिटी का डर दिखाया
फिर आईपीएस अफसर बने उस ठग ने रुचिका से कहा कि अगर आप नहीं आ सकती हैं तो हम आपको डिजिटल कस्टडी में लेंगे. डॉक्टर ने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने किसी सीबीआई अफसर से बात कराई. उनलोगों ने यह भी बताया कि आप इस मामले को किसी को बता नहीं सकते हैं क्यों कि यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है. अगर आप इस बारे में किसी को बताते हैं तो इसमें भी आपको दस साल की सजा हो सकती है.

नया मोबाइल फोन खरीदवाकर सात दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट
उस सीबीआई अफसर ने कहा कि अब आपका डिजिटली केस चलेगा. रुचिका ने बताया कि  फिर उन्होंने सात दिनों तक केस चलाया. इसमें एक जज भी थे, सीबीआई अफसर और आईपीएस अफसर भी थे. इन लोगों ने एक नया फोन खरीदवाया. इसके बाद स्काइप और व्हाट्स एप के जरिए मुझे कनेक्ट रखा था. फिर कहा कि आपको वेरिफिकेशन के लिए आपके जितने भी अकाउंट में, जो भी पैसा है, उसे डिक्लीयर करना है. फिर उसे सरकारी अकाउंट में ट्रांसफर करना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ PGI की लेडी डॉक्टर को 7 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए 3 करोड़ रुपये

सरकारी खाता में ट्रांसफर करवाया सारा पैसा
डॉक्टर रुचिका के मुताबिक, उनका कहना था कि वेरिफिकेशन में अगर यह पता चल जाता है कि आपने मनी लॉन्ड्रिंग नहीं की है तो आपका पैसा मिल जाएगा और गड़बड़ी पाई गई तो पैसा वापस नहीं होगा. सात दिनों तक डिजिटली जो सुनवाई हो रही थी, तो सभी अफसरों और जज ने अपने आईडी दिखाए थे. उन पर सीबीआई का लोगो भी था.

Live TV

Advertisement
Advertisement