scorecardresearch
 

15 साल के बच्चे की खंभे से बांधकर पिटाई, मोबाइल चोरी का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग को खंभे से बांधकर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
मोबाइल फोन चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई
मोबाइल फोन चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई

उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद गांव में 15 साल के लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़के को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की गई है. बीघापुर कोतवाली गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग युवक लालकुंआ स्थित एक ढाबे पर मजदूरी का काम करता है. उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

बताया जाता है कि अक्वाबाद गांव निवासी मुकेश पासवान नाम के व्यक्ति ने नाबालिग पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था. उसके बाद वह उस लड़के को अपने साथ लेकर गया और गांव के बाहर खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी गई. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो नाबालिग को मुकेश अपने साथ घर ले जाकर बरामदे में बांध दिया. 

आरोपी मुकेश ने अपने घर में भी खंभे से बांधकर लड़के को काफी पीटा. जब आरोपी नाबालिग की पिटाई कर रहा था, तो किसी ने ऐसा करते उसकी वीडियो बना ली और  इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो शनिवार 3 अगस्त का बताया जा रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी मुकेश और पीड़ित परिवार को थाने ले गई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं. मां नहीं है. दो अविवाहित बहनें हैं. पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वह ढाबे पर काम करके परिवार चलाने में पिता की मदद करता है. मामले में सीओ बीघापुर ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement