scorecardresearch
 

यूपी निकाय चुनावः PM, CM और डिप्टी सीएम के क्षेत्र में बीजेपी की पहली परीक्षा

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों की सीटों पर 4 मई को मतदान है. पहले चरण में बीजेपी की अग्निपरीक्षा पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के इलाके की सीटों पर है. इस बार विपक्षी दल भी पूरे दमखम के साथ उतरे हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टीसीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक
पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टीसीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज एक सप्ताह का समय बचा है, जिस कारण चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. निकाय चुनाव के पहले दौर में पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी, सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई कद्दावर नेताओं के इलाके में चार मई को मतदान है. ऐसे में पहले चरण का निकाय चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Advertisement

पहले चरण में कहां-कहां चुनाव?
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, मथुरा, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में 4 मई को मतदान है. पहले दौर में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर और चंदौली जिले में चुनाव है.

पहले फेज की सीटें और कुल प्रत्याशी
पहले फेज में 388 नगर निकाय और उनके 7204 वार्ड में चुनाव है. ऐसे में कुल 7592 पदों पर चुनाव होने है, जिसके लिए 44226 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, पहले चरण में एक नगर पालिका और एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस तरह नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और इन निकाय के वार्डों में सदस्यों का चुनाव है. 

Advertisement

पहले चरण का समीकरण
-  कुल 37 जिले, 388 निकाय, 7204 वार्ड, 7592 पद
- 10 नगर निगम, 819 नगर निगम वार्ड,
- 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका सदस्य
- 275 नगर पंचायत अध्यक्ष, 3645 नगर पंचायत सदस्य

पहले चरण के नगर निगम
यूपी के पहले चरण में 10 नगर निगम के मेयर और उसके 819 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव है. सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, मथुरा और फिरोजाबाद नगर निगमों में 4 मई को मतदान है. इन 10 मेयर सीटों के लिए 122 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं जबकि 819 नगर निगम वार्ड के लिए 5432 प्रत्याशी मैदान में है. 

पीएम-सीएम-डिप्टी सीएम के क्षेत्र में चुनाव
बता दें कि 2017 में इन सभी 10 नगर निगम की मेयर सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और विपक्षी दल खाता भी नहीं खोल सके थे. इस बार बदले हुए सियासी समीकरण में बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है. सपा, बसपा और कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में बीजेपी को अपनी सीटें बचाए रखने की जंग लड़नी पड़ रही है.

बीजेपी के लिए तब और भी अहम चुनाव हो जाता है जब पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के क्षेत्र में चुनाव हो रहे हों. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के गृह जनपद मुरादाबाद में भी पहले चरण में वोटिंग है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. दूसरी तरफ केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में जनसभा कर रहे हैं. इसी तरह बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गाजियाबाद और मेरठ में चुनावी बैठक करेंगे तो बृजेश पाठक भी हुंकार भरेंगे.

Advertisement

नगर पालिका-नगर पंचायत के चुनाव
निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों के 103 नगर पालिका के अध्यक्ष और  2740 नगर पालिका वार्ड सदस्य के लिए 4 मई को वोटिंग होनी है. पहले चरण में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 1069, पालिका सदस्य पद पर 14862 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं, पहले चरण में 275 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 2932 प्रत्याशी मैदान में है तो 3645 नगर पंचायत सदस्य के लिए 19818 सदस्य किस्मत आजमा रहे हैं. 

सोनिया-डिंपल के इलाके में चुनाव
निकाय चुनाव के पहले चरण में पीएम मोदी और सीएम योगी ही नहीं बल्कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ विपक्षी नेताओं की भी साख दांव पर लगी है. एक दर्जन से ज्यादा योगी सरकार के मंत्रियों के इलाके की सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं, जिसके चलते वो अपनी ताकत लगाए हुए हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी पहले ही चरण में चुनाव है, जिसके चलते कांग्रेस के लिए अपने दुर्ग को बचाए रखने की चुनौती है. इसी तरह से सपा के दिग्गज नेता आजम खान के रामपुर और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में भी पहले चरण में वोटिंग है. 

पहले चरण की वोटिंग से पहले निर्वाचित
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की 86 पदों पर निर्विरोध चुने जा चुके हैं. यूपी राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, आगरा की नगर पंचायत दयालबाग में अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है. इसके अलावा आगरा, मथुरा, गोरखपुर और मुरादाबाद नगर निगमों में दो-दो जबकि झांसी, फिरोजाबाद और सहारनपुर नगर निगम में एक-एक पार्षद सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं. नगर पंचायतों में आगरा में 13, महराजगंज से 10, गोंडा से 3, कुशीनगर प्रयागराज, फतेहपुर एवं मैनपुरी से 2-2 तथा श्रावस्ती से एक सदस्य निर्विरोध चुना गया है. 

Advertisement

झांसी में नगर पालिका चिरगांव अध्यक्ष को निर्विरोध चुना गया है. इसके अलावा पहले चरण में 36 नगर पालिका सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. आगरा से 9 सदस्य, रामपुर एवं शामली से 4-4, सहारनपुर से 3, गोंडा, झांसी, मथुरा, लखीमपुर खीरी से 2-2, जालौन, फतेहपुर, फिरोजाबाद, महराजगंज, संभल, सीतापुर, हरदोई से एक-एक नगर पालिका सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं.


 

Advertisement
Advertisement