scorecardresearch
 

Pratapgarh Chunav Result 2023: कुंडा में राजा भैया की पार्टी ने दर्ज की जीत

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी निकाय चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. ऐसे में राज्य की जिन प्रमुख सीटों पर सभी की नजरें टिकी हैं, उसमें से एक प्रतापगढ़ की कुंडा नगर पंचायत सीट भी है. इस सीट पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और कभी उनके करीबी रहे गुलशन यादव के बीच मुकाबला है.

Advertisement
X
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया.

यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. सूबे में ऐसी कई सीटें हैं, जहां दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ऐसी ही एक सीट है प्रतापगढ़ की कुंडा नगर पंचायत सीट. इस सीट पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और कभी उनके करीबी रहे गुलशन यादव के बीच मुकाबला है. राजा भैया की पार्टी ने यहां से ऊषा त्रिपाठी को मैदान में उतारा था. वहीं, बीजेपी ने डॉ. सुमन देवी को प्रत्याशी बनाया था.

Advertisement

राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की उम्मीदवार उषा त्रिपाठी ने कुंडा नगर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर ली है. जनसत्ता दल की उम्मीदवार उषा त्रिपाठी ने भाजपा उम्मीदवार सुमन देवी को हराया है. वहीं, रानीगंज पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है.

इसके अलावा प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चुनाव में भी बेल्हा प्रतापगढ़ से बीजेपी आगे है. हालांकि, डेरवा नगर पंचायत से जनसत्ता दल के कुंवर बहादुर आगे चल रहे हैं. 

वहीं, कटरा मेदनीगंज, कटरा गुलाब सिंह, मान्धाता, गड़वारा, पट्टी, रामंगज और मानिकपुर नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी आगे है. जबकि प्रतापगढ़ सिटी से बसपा तो ढकवा से सपा आगे है.

राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल तीन टाउन एरिया में चुनाव लड़ी. जबकि मानिकपुर टाउन एरिया में उम्मीदवार नहीं उतारा. तीन टाउन एरिया में राजा भैया समेत 2 विधायक, एक पूर्व सांसद, एक एमएलसी, जिलापंचायत अध्यक्ष और चार ब्लॉक प्रमुख ने पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि, राजा भैया का पूरा फोकस कुंडा टाउन एरिया पर रहा. पिछले चुनाव में यहां से गुलशन यादव की पत्नी सीमा ने राजा भैया के उम्मीदवार को हराया था.

Advertisement

चुनाव प्रचार में देखने को मिला था राजा भैया का रौद्र रूप

कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया ने जनसत्ता दल की प्रत्याशी ऊषा के समर्थन में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कुंडा में किसी दल की हिम्मत नहीं हुई जनसभा करने की. इसके बाद राजा भैया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना छोड़ता नहीं है और दूसरी बात यह है कि शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है. जनसभा के दौरान राजा भैया ने अपने दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा और कहा कि यह पार्टी आपकी है और जितवाना आपको है. 

गौरतलब है कि जनसत्ता दल ने इस बार नगर निकाय चुनाव में तीन प्रत्याशी उतारे. कुंडा से ऊषा त्रिपाठी, डेरवा से कुंवर बहादुर पटेल, हीरागंज से निर्मला देवी को प्रत्याशी बनाया. 2019 में बनी जनसत्ता दल के मौजूदा समय में 2 विधायक और एक एमएलसी है.

 

Advertisement
Advertisement